CM केजरीवाल ने भेजा था कैलाश गहलोत-राज कुमार आनंद को प्रभार देने का प्रपोजल, अब LG ने लिया ये फैसला
Delhi Ministers: उपराज्यपाल ने केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके विभाग खाली हो गए हैं, जिन्हें अब आनंद और गहलोत संभालेंगे.
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) के मंत्रियों कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) और राजकुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) को नए विभाग आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. केजरीवाल ने गहलोत को आठ और आनंद को 10 विभाग आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा था. दरअसल मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दोनों के विभाग खाली हो गए थे. अब उनके विभागों का कार्यभार कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिया गया है.
दिल्ली के प्रमुख विभागों को संभाल रहे थे दोनों नेता
बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाला मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था जबकि सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया गया था. सत्येंद्र जैन फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. दोनों ही नेता केजरीवाल के सबसे करीबी माने जाते थे. दोनों केजरीवाल के कितने करीबी थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों अपने विभागों के अलावा गृह, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे प्रमुख विभागों को भी संभाल रहे थे.
आनंद और गहलोत के पास होंगे अब ये अतिरिक्त विभाग
दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और जल विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. ये विभाग उनके पास उनके मौजूदा विभाग से अतिरिक्त रहेंगे. वहीं, राजकुमार आनंद को शिक्षा, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, कला, संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. इसी बीज सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना के नाम एलजी को मंत्रियों के रूप में प्रमोट करने के लिए भेजे हैं.
शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए थे सिसोदिया
बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सिसोदिया की याचिका पर विचार करने से मंगलवार को इंकार कर दिया था. दिल्ली की राउज कोर्ट ने सोमवार को सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया था. दिल्ली में आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने सत्येंद्र जैन से भी तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी. जैन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले न्यायिक हिरासत में हैं. बता दें कि हाल ही में सीबीआई और ईडी ने दिल्ली आबकारी निति घोटाला मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं.
यह भी पढ़ें: Satyendar Jain Resignation: सत्येंद्र जैन ने CM केजरीवाल को किस तारीख को भेजा था अपना इस्तीफा? सामने आई ये जानकारी