Delhi News: दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने आम आदमी पार्टी छोड़ने की वजह गिनाते हुए कहा, ''मैंने अपनी चिट्ठी में आप छोड़ने की मुख्य वजह बताई है. मुख्य मुद्दे वही हैं. जिन मूल्यों के कारण हमने आप ज्वाइन की थी. मैंने विचारधारा के कारण पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन वह विचारधारा खत्म हो रही है.'' 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कैलाश गहलोत ने कहा, ''मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं उन कार्यकर्ताओं में था जिन्होंने विचारधारा के कारण पार्टी ज्वाइन की थी. मेरे जैसे लाखों लोग हैं. मुझे लगता है कि पार्टी कभी एक व्यक्ति द्वारा खड़ी नहीं की गई थी. यह संभव नहीं है. जब लाखों और करोड़ों लोग पार्टी से जुड़ते हैं और एक व्यक्ति के लिए लोग एक होते हैं, वे पार्टी की विचारधारा, मूल्यों और सिद्धातों के कारण जुड़े हुए थे लेकिन देखा जा सकता है कि यह बदल रही है. यह बदलाव एक रात में नहीं होता, इसको बदलने में समय लगता है. जब मुझे यह महसूस हुआ तो मैंने पार्टी छोड़ दी."


लोग आप छोड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे - कैलाश गहलोत


कैलाश गहलोत ने अब बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कहा, ''बदलाव यह एक रात में नहीं होता. इसके लिए लंबा समय लगता है. कुछ चीजें समझने में वक्त लगता है. मैं यह बार-बार कह रहा हूं कि हम मूल्यों और सिद्धातों से जुड़े थे. अगर हम उसमें बदलाव देखते हैं तो छोड़ने में हिम्मत लगती है. कई लोग हैं जो हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. मुझे लगता है कि वे पार्टी में बने रहेंगे.''


सीबीआई के सवालों से मैं नहीं डरा था - कैलाश गहलोत


बीजेपी ज्वाइन करने के मुद्दे पर कैलाश गहलोत ने कहा, ''2018 मेरे घर सर्च हुआ मैंने तो नहीं डरा. सीबीआई ने मुझसे सवाल किए. मैं तो नहीं डरा. ED के सवालों का जबाव दिया. मैंने डर और दबाब में कभी भी काम नहीं किया है. जनता के साथ भी मैं जुड़ा रहता हूं ,जो काम होने होते वही मैं जनता से कहता हूं. जो काम नहीं होने होते हैं वो मना करता हूं. जनता के दबाव में भी नहीं आता हूं.''


स्वाति मालीवाल केस पर यह बोले कैलाश गहलोत


पूर्व मंत्री ने आगे कहा, ''इतना बड़ा निर्णय ,एक घड़ी में नहीं लिया जाता है.  मेरी पहचान परिवहन मंत्री के रूप में थी.'' कैलाश गहलोत ने,स्वाति मालीवाल मसले पर कहा, '' उनके साथ क्या हुआ मुझे जानकारी नहीं थी लेकिन वो गलत था. इस तरह की बातें पब्लिक में नहीं होना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि बस मार्शल का मुद्दा कहीं ना कहीं राजनीत में फंसता चला गया. केंद्र सरकर के साथ टकराव के सवाल पर कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने हमेशा काम पर फोकस किया है. 


ये भी पढ़ें- क्या अब दिल्ली में प्रदूषण से मुक्ति के लिए कराई जाएगी आर्टिफिशियल रेन? मंत्री गोपाल राय ने बताया पूरा प्लान