कैलाश गहलोत को कांग्रेस में करेंगे शामिल? देवेंद्र यादव ने दे दिया बड़ा बयान
Kailash Gahlot Resigns: दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने आप से इस्तीफा दे दिया है. अब उनके कांग्रेस में शामिल करने के कयासों पर देवेंद्र यादव का बयान सामने आया है.
Kailash Gahlot Resignation: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि वह किस दल में शामिल होंगे. इस बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ऐसे भ्रष्टाचारी का कांग्रेस में जगह नहीं है. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी है. वहां पर जब भ्रष्टाचार के खिलाफ जब कार्रवाई होती है तो लोग या तो जेल जाते हैं या पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं. हमारी पार्टी में भ्रष्टाचारियों की जगह नहीं है.
'आप भ्रष्टाचार में लिप्त'
कैलाश गहलोत को लेकर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल की चुप्पी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सवाल उठाते हुए पूछा कि केजरीवाल की चुप्पी दिखाती है कि वह खुद और उनकी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है. वह कैलाश गहलोत के खिलाफ खुलकर नहीं बोलना चाहते, मुमकिन है कोई राज छुपा हो और उसको दबाने की कोशिश की जा रही है.
'पार्टी में कोई जगह नहीं'
हालांकि कैलाश गहलोत के इस्तीफा के बाद कैलाश गहलोत के लिए क्या कांग्रेस के दरवाजे खुले होंगे इस सवाल के जवाब पर वक्त आने पर तमाम पहलुओं को देखेंगे का जवाब देते हुए नजर आए. लेकिन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इतना जरूर कहा कि अगर यह साबित हुआ कि वह भ्रष्टाचारी है तो उनके लिए हमारी पार्टी में कोई जगह नहीं है.
कैलाश गहलोत ने फहराया था तिरंगा
गौरतलब है कि कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री थे और जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल की सलाखों के पीछे थे और अतिशी दिल्ली सरकार में मंत्री थी उसे दौरान 15 अगस्त पर झंडा फहराने की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को ही मिली थी.
यानी कैलाश गहलोत का कद आम आदमी पार्टी सरकार में उसे दौरान सबसे सीनियर मंत्री का था. लेकिन केजरीवाल जब जेल से बाहर निकले तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया और अतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप दी. अतिशी की कैबिनेट में भी कैलाश गहलोत के पास परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी बनी रही. लेकिन अब कैलाश गहलोत न सिर्फ परिवहन मंत्री के पद से बल्कि आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें
कौन हैं कैलाश गहलोत, जिन्होंने आप को बड़ा झटका देते हुए चुनाव से पहले दिया इस्तीफा?