Kailash Gahlot Resignation: दिल्ली कैबिनेट में मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे को लेकर राजधानी दिल्ली में सियासत गरमाई हुई है. एक तरफ आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कैलाश गहलोत ने बीजेपी के दबाव में आकर इस्तीफा दिया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कैलाश गहलोत के इस फैसले को साहसी बताया. 


कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आक्रामक है और 'शीशमहल' फिर एक बार दिल्ली में राजनीति का केंद्र बन गया है. दिल्ली बीजेपी का कहना है कि जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ लड़ रही थी, कैलाश गहलोत ने उन्हीं मुद्दों पर इस्तीफा दिया है. 


'आप के लोगों ने की भ्रष्टाचार की पुष्टि'
कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा की ये इस्तीफा इस बात की पुष्टि है की आप के अंदर लोग मानते है अरविंद केजरीवाल ने शीशमहल के नाम पर ठगा और घोटाला किया है.


'आप का सच आया सामने'
वहीं दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी आम आदमी पार्टी पर आक्रामक नजर आए. प्रवीण खंडेलवाल ने कहा आम आदमी पार्टी जिस नैतिकता और ईमानदारी की दुहाई दे रही थी उसका सच आज इस इस्तीफे के बाद जनता के सामने आ गया. शीशमहल और घोटालों को लेकर अरविंद केजरीवाल के ऊपर जो सवाल उठाए जा रहे थे वो भी आज साफ हो गए.


दिल्ली में दलबदल का दौर शुरू
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही समय बाकी है ऐसे में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां एक तरफ कैलाश गहलोत के इस्तीफे ने सबको चौंका दिया. वहीं बीजेपी से दो बार विधायक रहे अनिल झा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. ऐसे में दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज है.


ये भी पढ़ें


कैलाश गहलोत को कांग्रेस में करेंगे शामिल? देवेंद्र यादव ने दे दिया बड़ा बयान