(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Mohalla Bus: दिल्ली में मोहल्ला बसों के लिए किन-किन जगहों पर तैयार हो रहे डिपो, कब शुरू होगी ये सेवा?
Delhi Mohalla Bus Depot: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मोहल्ला बस परियोजना के तहत 2140 मोहल्ला बसों (Mohalla Bus) के लिए 16 बस डिपो तैयार किए जा रहे है.
Delhi Last Mile Connectivity: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी मोहल्ला बस परियोजना को सड़क पर उतारने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए चलाए जाने वाले मोहल्ला बसों के लिए नए बस डिपो बनाये जा रहे हैं. बसों के ट्रायल रन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. परिवहन विभाग इस महीने के अंत तक औपचारिक तरीके से मोहल्ला बसों को चलाने की तैयारी में है. ऐसे में मोहल्ला बस सेवा शुरू करने के लिए ट्रायल रन जल्द शुरू होने की संभावना है.
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मोहल्ला बस परियोजना के तहत 2140 मोहल्ला बसों के लिए 16 बस डिपो तैयार किए जा रहे है. कुछ जगहों पर नए डिपो बन रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर पहले से बने डिपो का विद्युतीकरण कर वहां से मोहल्ला बसें चलाने की योजना है.
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक इन डिपो में कुछ ऐसे डिपो भी होगे जहां से मोहल्ला बसों के साथ-साथ डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसें भी संचालित की जाएंगी.
मोहल्ला बसों के प्रोटोटाइप को मंजूरी
फिलहाल, जेबीएम की मोहल्ला बसों को प्रोटोटाइप एप्रूवल मिलने की सूचना है. इसे गाजीपुर डिपो से चलाने की योजना है. जबकि कुशक नाला डिपो से चलाई जाने वाली पीएमआई की बसों को भी जल्दी ही एप्रूवल मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, द्वारका के डिपो भी अगस्त या सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे. परिवहन मंत्री ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से इन सभी डिपो से बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा. रूट तय करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. जैसे-जैसे डिपो तैयार होते जाएंगे. वैसे ही रूट तय कर उन पर बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
ईस्ट दिल्ली के इन रूटों पर बस उतारने की योजना
शुरुआत में 50-60 बसों के पहले बेड़े को ईस्ट दिल्ली के विभिन्न रूटों पर उतारा जा सकता है. इस योजना के तहत 9 मीटर की लंबाई वाली छोटी एसी इलेक्ट्रिक बसों को उन संकरी सड़कों या इलाकों में चलाया जाएगा, जहां 12 मीटर वाली बसें नहीं जा पाती है. इससे न केवल उन इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि लोग अपने घर के पास से ही कहीं भी आने-जाने के लिए बस की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इससे उन इलाके के लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी जिन्हें अभी तक बसों में यात्रा करने के लिए काफी दूरी तय कर बस स्टॉप तक आना पड़ता है.
इन स्थानों पर बनाए जा रहे डिपो
ईस्ट जोन के गाजीपुर में मिक्स यूज के लिए 60 बसों और ईस्ट विनोद नगर में 160 बसों की क्षमता वाला डिपो तैयार किया जा रहा है. वहीं, वेस्ट जोन के द्वारका मेन में 40 द्वारका सेक्टर-2 में 180, सेक्टर-9 में 20, केशोपुर में 180, पीरागढ़ी में 135 और शादीपुर में 230 बसों की क्षमता वाले डिपो बनाये जा रहे हैं.
ऐसे ही साउथ जोन के कुशक नाला में 350, अंबेडकर नगर में 180 जबकि नॉर्थ जोन के मुंडका में 60, नांगलोई (डीएमआरसी) में 60, नांगलोई (डीटीसी) में 180, रिठाला में 70, कोहाट एनक्लेव में 35 और नरेला में मिक्स यूज के लिए 180 बसों की क्षमता वाले बस डिपो तैयार हो रहे हैं.
BJP सांसद बांसुरी ने क्यों कहा? पीएम मोदी करेंगे इस नेता का सपना पूरा