Delhi News: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर 2023 में बिके कुल वाहनों में से 19.5 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक व्हीकल थे. उनके अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की यह संख्या अब तक देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने अलग से दिल्ली इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल नीति घोषित की गई थी. दिल्ली सरकार ने कई चरणों में ईवी की खरीद के लिए सब्सिडी देने की घोषणा की. ईवी व्हीकल को लेकर दिल्ली सरकार की सब्सिडी नीति 31 दिसंबर 203 को समाप्त हो गई. हालांकि, दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि इसे 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया जाए.
दिल्ली में पंजीकृत ईवी की संख्या 73,610
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ दिल्ली में दिसंबर 2023 में बिके कुल वाहनों में से 19.5 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक थे. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की यह संख्या अब तक देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है. दिल्ली में 2023 में कुल मिलाकर 6,57,312 वाहन पंजीकृत किए गये, जिनमें से 73,610 इलेक्ट्रिक थे.’’
EV मामले में दिल्ली देश में सबसे आगे
दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से अगस्त 2023 में जारी बयान में दावा किया गया था कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी जिस लक्ष्य ध्यान में रखकर लागू किया गया था, उसके 86 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया गया है. यही वजह है कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल की ओर से अगस्त 2023 में दिल्ली में रिवाइज्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2.0 ड्राफ्ट के लिए स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन का आयोजन किया गया था. विभागीय अधिकारियों ने इस बात का भी दावा किया था कि ईलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के मामले में दिल्ली देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आगे है.