अब दिल्ली के सर्राफा व्यापारी से एक्सटॉर्शन की मांग, इस बार काला जठेड़ी गैंग का नाम आया सामने
Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी निवासी सर्राफा व्यापारी से काला जठेड़ी गैंग ने फिरौती की मांग की है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Delhi Crime News Today: दिल्ली में एक्सटॉर्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सर्राफा व्यापारी को रंगदारी की कॉल मिली है. बदमाशों ने खुद को काला जठेड़ी गैंग का मेंबर बता सर्राफा व्यापारी से एक्सटॉर्शन मनी की मांग की है.
दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
सर्राफा व्यापारी को अंजाम भुगतने की धमकी
इस बार एक्सटॉर्शन मनी कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के नाम पर मांगी है. जठैड़ी गैंग के लोगों ने रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. जबकि पीड़ित कारोबारी और उनकी पत्नी खुद के पास पैसा न होने और कर्ज में डूबे होने की बात कहकर गिड़गिड़ाते सुने जा सकते हैं. पीड़ित ज्यूलर और सर्राफा कारोबारी की पत्नी ने कॉलर से कहा कि वे इस समय 1 करोड़ 20 लाख रुपये के कर्ज में डूबे हैं.
पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
सूत्रों के मुताबिक सर्राफा व्यापारी ने जठेड़ी गैंग की और फिरौती मांगे जाने के मसले को ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन कूंचा महाजनी के चेयरमैन योगेश सिंघल को पत्र लिखकर शिकायत दी है. कारोबारी ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
12 नंबर डिजिट से आई थ्रेट कॉल
पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 6 नवंबर को 12 डिजिट के एक फोन नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई थी. कॉलर ने खुद को काला जठेड़ी गैंग का साथी बताकर रंगदारी मांगी. उसके बाद फोन बंद कर दिया. अगले दिन उसी नंबर से दोबारा फोन किया. दोबारा से रंगदारी की बात कही. कॉलर ने कहा कि तुम्हारे मार्केट में सभी रंगदारी देते हैं. तुम्हारे पास भी मोटी रकम है.
ये भी पढ़ें: सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर निशाना, 10 दिनों में 6 लोगों की हत्या के बाद पूछा- ये क्या हो रहा है LG साहब?