Kala Jatheri Marriage: गैंगस्टर काला जठेड़ी से शादी करने बैंक्वेट हॉल पहुंची लेडी डॉन अनुराधा, पुलिस का सख्त पहरा
Kala Jathedi Anuradha Choudhary: गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी मंगलवार को दिल्ली के द्वारका के एक बैंक्वेट हॉल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Delhi News: हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी मंगलवार को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में दोनों की शादी होने वाली है. अनुराधा चौधरी बैंक्वेट हॉल पहुंच चुकी है. इस दौरान वो लाल रंग के सूट में नजर आई. अनुराधा चौधरी मीडिया के सवालों से बचती नजर आई. इसके साथ ही मीडिया से कहती नजर आई की उनकी प्राइवेसी को बरकरार रखा जाए.
वहीं अनुराधा चौधरी उर्फ 'मैडम मिंज' ने अपने दोनो हाथों पर अपना और संदीप उर्फ काला जठेड़ी का नाम भी मेहंदी से लिखवाया है और फोटो भी लगवाया है. लेडी डॉन के जिन हाथों में अत्याधुनिक हथियार हुआ करते थे, पहली बार मेहंदी लग रही है. दोनों की जिस बैंक्वेट हॉल में उनकी शादी होनी है, वह लगभग किले में तब्दील हो चुका है और निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. बैंक्वेट हॉल के प्रवेश द्वार पर धातु की पहचान करने वाले डिटेक्टर लगाए गए हैं, विवाह कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी और सुरक्षा के लिए सश्स्त्र कमांडों को तैनात किया गया है.
#WATCH | Gangster Kala Jatheri to marry 'lady don' Anuradha amid tight security in Delhi today pic.twitter.com/1miMApToor
— ANI (@ANI) March 12, 2024 [/tw]
तिहाड़ जेल से 7 किलोमीटर दूर है बैंक्वेट हॉल
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने गैंग वॉर के साथ-साथ संदीप के हिरासत से फरार होने जैसी किसी भी घटना से बचने के लिए योजना तैयार की गई है. द्वारका सेक्टर तीन में स्थित संतोष गार्डन बैंक्वेट को संदीप के वकील ने 51 हजार रुपये में बुक किया है, जो तिहाड़ जेल से सात किलोमीटर दूर है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया, ''बैंक्वेट हॉल के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाये गए हैं. विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को प्रवेश से पहले बार-कोड बैंड दिए गए है और प्रवेश पास के बिना किसी भी वाहन को बैंक्वेट हॉल के समीप पार्किंग में गाड़ी पार्क करने की अनुमति नहीं है."
250 पुलिसकर्मी हाईटेक हथियारों के साथ तैनात
अधिकारी ने बताया कि विवाह के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि संदीप का विवाह कार्यक्रम 250 पुलिसकर्मियों और हाई टेक हथियारों से लैस स्वाट कमांडो की तैनाती की गई है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कर्मियों में विशेष प्रकोष्ठ, अपराध शाखा और हरियाणा की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की टीमें शामिल है. इनके अलावा राजस्थान पुलिस और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी भी संदीप की शादी पर नजर रखेंगे.
सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
अधिकारी ने बताया, कुछ पुलिस अधिकारी हथियारों से लैस सादे कपड़ों में होंगे और कार्यक्रम स्थल पर कड़ी निगरानी रखेंगे. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि संदीप का परिवार पहले ही 150 मेहमानों की सूची स्थानीय पुलिस के साथ साझा कर चुका है. उन्होंने बताया कि शादी के दौरान वेटरों और अन्य कर्मचारियों को पहचान के लिए आईडी दी जाएंगी. हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले संदीप कभी वांछित था और उसपर सात लाख रुपये का इनाम था.
शादी के लिए मिली है 6 घंटे की पैरोल
संदीप को विवाह के लिए दिल्ली की एक अदालत ने छह घंटे की पैरोल दी है. संदीप का विवाह अनुराधा चौधरी से होगा, उसका भी आपराधिक इतिहास है. संदीप फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. अदालत के आदेश के मुताबिक, संदीप को विवाह के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से शाम चार बजे तक की पैरोल की इजाजत दी गई है. अगले दिन यानी 13 मार्च को उसे हरियाणा के सोनीपत में उसके गांव जठेड़ी ले जाया जाएगा, जहां दंपति शादी के बाद वाली रस्मों को पूरा करेंगे. पुलिस ने बताया कि संदीप को बड़ी संख्या में तीसरी बटालियन यूनिट के पुलिस कर्मियों के साथ ले जाया जाएगा. इस यूनिट को कैदी को जेल से बाहर निकालने और वापस जेल ले जाने का काम सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें: CAA: देश में सीएए लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, शाहीन बाग और जामिया में सख्त पहरा