Kalakaji Musical Night Event News: दिल्ली के कालकाजी इलाके में सीएम आतिशी की ओर से म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. परमिशन न मिलने के कारण दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम रोक दिया. पुलिस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और इवेंट को रोक दिया. साथ ही पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर भी किया.


कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी का कार्यक्रम रोके जाने पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिक्रिया भी दी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी भी सार्वजनिक प्रदर्शन या मनोरंजन समारोह के लिए कैजुअल परफॉर्मेंस लाइसेंस जरूरी है. 


कार्यक्रम को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया- दिल्ली पुलिस


दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम को लेकर उन्होंने न तो आवेदन किया है और न ही लाइसेंसिंग से कोई अनुमति ली है. समारोह से सिर्फ दो घंटे पहले उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था करने के लिए पुलिस को सूचना दी है.


रमेश बिधूड़ी के कहने पर प्रोग्राम रोका गया- AAP


कालकाजी विधानसभा में पंजाबी एकेडमी का प्रोग्राम पुलिस द्वारा रोकने पर आम आदमी पार्टी (AAP) का बयान भी सामने आया है. आप ने आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के कहने पर प्रोग्राम रोका गया. सिख समाज के प्रोग्राम को पुलिस ने जबरदस्ती रोका. बीजेपी की सिख विरोधी मानसिकता आज सामने आई. आने वाले विधानसभा चुनाव में सिख समाज बीजेपी से इसका बदला लेगा.''


बता दें कि बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को आम आदमी पार्टी की नेता और मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. सीएम आतिशी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 10 साल रमेश बिधूड़ी सांसद थे उनकी पार्टी ने उन्हें सांसद के लायक नहीं समझा. उनकी पार्टी के लोग जब उनपर भरोसा नहीं कर पाए तो कालकाजी की जनता कैसे उन पर विश्वास करेगी? बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 29 नेताओं को टिकट दिया है. दिल्ली में फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


इमाम या मुतवल्ली को वेतन मिलने का रास्ता साफ! दिल्ली LG ने वक्फ बोर्ड के सीईओ की नियुक्ति को दी मंजूरी