Traffic Jam On Kalindi Kunj Road: दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज रोड पर भयंकर जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार जाम में फंसे यात्री परेशान दिखे. जाम खुलवाने में जुटे ट्रैफिक पुलिसकर्मी जुट गए हैं.
रक्षाबंधन पर दफ्तरों में छुट्टियां होती हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलते हैं और गाड़ियों की संख्या बढ़ने से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है.
दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज रोड पर भारी जाम की स्थिति बनने से गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं. आज रक्षाबंधन का त्योहार है, ऐसे में कई लोग अपने रिश्तेदारों के घर पर जा रहे हैं. कोई अपने बहन के यहां राखी बंधवाने जा रहा है तो बड़ी संख्या में मां-बहनें भी अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही हैं. भीड़ ज्यादा होने की वजह से जाम की स्थिति बन गई है.
आम तौर पर नोएडा और दिल्ली के बीच हर दिन लाखों की संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है. किसी खास पर्व पर ये संख्या और बढ़ जाती है. ट्रैफिक जाम की वजह से आम लोगों को तो परेशानी होती ही हैं. ट्रैफिक पुलिस में लगे कर्मचारियों को भी इस जाम को हटाने में पसीने छूट जाते हैं.