Delhi Gangrape Case: म्यांमार की शरणार्थी महिला से गैंगरेप, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में कुछ लोगों ने एक म्यांमार की रोहिंग्या शरणार्थी महिला का अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Delhi Rape Case: देश की राजधानी दिल्ली में रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आय दिन रेप की वारदातें सामने आ रही हैं, आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं, फिर भी लगातार सामने आ रहे रेप के मामलों ने दिल्ली को शर्मशार कर रखा है. एक मामला दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना इलाके से सामने आया है, जहां म्यांमार की रोहिंग्या शरणार्थी महिला का अपहरण कर उसके साथ कुछ लोगों ने मिल कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वो एक रजिस्टर्ड रोहिंग्या शरणार्थी है और वो अपने पति और डेढ़ साल की बच्ची के साथ संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी शिविर में रहती है. उसने बताया कि वो इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थी. जहां से घर लौटने के दौरान, जब वो कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी थीं, तो उसके पति उसे वहीं पर रुकने के लिए कह कर टॉयलेट चले गए. तभी उनके पास एक ऑटो चालक पहुंचा और अचानक उसे एक कपड़ा सूंघा दिया, जिससे वो बेहोश हो गईं.
पीड़िता ने NGO को सुनाई आपबीती
जब पीड़िता को होश आया तो उन्होंने खुद को एक कमरे के पाया, जहां ऑटो चालक सहित चार लोग वहां मौजूद थे और फिर उन सब ने उनके साथ दुष्कर्म किया और अगले दिन पीड़िता को एक सुनसान जगह पर छोड़ कर फरार हो गए. डीसीपी राजेश देव के अनुसार पीड़िता दिल्ली में किसी को नहीं जानती है, इसलिए पुलिस को घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी नहीं मिली थी. पीड़िता ने पिछले हफ्ते एक एनजीओ को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया जा सका.
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फूटेजों को खंगाल कर आरोपियों की पहचान की कोशिश में लगी हुई है और जल्दी ही अपराधी पकड़े जाएंगे. वहीं इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और उनसे एफआईआर और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: जी-20 सदस्यों के विदेश मंत्रियों का दिल्ली आने का सिलसिला शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ सकता है असर!