BJP Candidate List: कौन हैं कमलजीत सहरावत? परवेश वर्मा का टिकट काटकर BJP ने दिया मौका
Who is Kamaljeet Sehrawat: लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पश्चिमी दिल्ली सीट की चर्चा हो रही है जहां से मौजूदा सांसद का टिकट कटा है.
Kamaljeet Sehrawat BJP: दिल्ली में बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली से मौजूदा सांसद परवेश वर्मा का टिकट काटकर कमलजीत सहरावत को मौका दिया है. कमलजीत दिल्ली बीजेपी की महासचिव हैं. वो एसडीएमसी की मेयर रह चुकी हैं. दिल्ली की वार्ड संख्या-120 (द्वारका बी) से पार्षद हैं. वो एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी की भी सदस्य हैं. कमलजीत सहरावत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. एक्स पर उनके 48 हजार से ज्यादा फॉलोओर्स हैं. वहीं फेसबुक पर उन्हें दो लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. दिल्ली बीजेपी की पार्टी गतिविधियों में भी वो बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
उनके पास बी कॉम और एम कॉम की डिग्री है. वह बी.एड और लॉ प्रोग्राम में डिग्री और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी हैं. वह पश्चिमी दिल्ली की मटियाला विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. बीजेपी दिल्ली महिला मोर्चा की अध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश बीजेपी की उपाध्यक्ष भी रहीं हैं.
BJP का टिकट मिलने पर सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने दी पहली प्रतिक्रिया, क्या बोलीं?
बीजेपी ने दिल्ली में अपने चार मौजूदा सांसदों पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, चांदनी चौक से डॉ. हर्ष वर्धन, दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा है. प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली के एक प्रमुख व्यवसायी हैं. वह कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स नामक संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय महासचिव हैं. खंडेलवाल को 2017 में जीएसटी पैनल का हिस्सा बनने के लिए नामांकित किया गया था. इसके अलावा 5 जुलाई 2021 को खंडेलवाल को केंद्र सरकार के पैनल के सलाहकार के रूप में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) का सदस्य बनाया गया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को बीजेपी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. दिवंगत सुषमा स्वराज दक्षिण दिल्ली सीट से सांसद रह चुकी थीं. इसके साथ ही वह दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में विदेश मंत्री भी रही थीं. बांसुरी स्वराज पेशे से वकील हैं. उन्होंने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री और लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की.