Kamaljeet Sehrawat Assets: दिल्ली लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन पश्चिमी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत सहित 15 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. चौथे दिन की समाप्ति तक दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 57 हो गई. दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तिथि छह मई 2024 है.
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड शो में शामिल हुईं. उनके रोड शो भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए. राजौरी गार्डन रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के पास रोड समाप्त होने के बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया.
कमलजीत सहरावत की नामांकन प्रक्रिया के मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, लोकसभा चुनाव प्रभारी ओपी धनखड़, राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और जगदीश मुखी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
ये है कमलजीत सहरावत की घोषित संपत्ति
बीजेपी प्रत्याशी कमलजीत सहरावत की ओर से दाखिल चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.30 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. 27.60 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पति की चल और अचल संपत्ति क्रमशः 1.17 करोड़ रुपये और 1.28 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा कमलजीत सहरावत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर हैं.
कमलजीत सहरावत की ओर से नामांकन दाखिल करने के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी विजय पताका फहरा रही है. उन्होंने कमलजीत सहरावत के नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बताया. साथ ही कहा कि देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और उनके कार्यों के कारण विकास का भरोसा है और देश भर के मतदाताओं में बीजेपी के प्रति अभूतपूर्व उत्साह है.
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मोदी सरकार ने द्वारका में यधोभूमि कॉम्प्लेक्स और खेल स्टेडियमों और शहरी विस्तार सड़कों जैसी परियोजनाओं के माध्यम से पश्चिमी दिल्ली में विश्व स्तरीय विकास किया है.