Delhi University Recruitment 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल्स
कमला नेहरू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकली है. यहां जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तिथि तक सब कुछ.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज में नॉन-टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर वैकेंसीज निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य व इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख तक सभी जानकारियां विस्तार से पा सकते हैं.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को कॉलेज की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – www.knc.edu.in
कमला नेहरू कॉलेज के नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 दिसंबर 2021 है. कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए ₹200 आवेदन शुल्क भी देना होगा. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि महिला कैंडिडेट और एससी, एसटी एवं फिजिकली हैंडीकैप्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.
वैकेंसी विवरण -
अगर बात करें वैकेंसी डिटेल्स की तो कमला नेहरू कॉलेज में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट का एक पद खाली है, प्रोफेशनल असिस्टें (लाइब्रेरी) का भी एक पद खाली है. इसके अलावा सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के पद पर भी भर्ती होनी है और असिस्टेंट एवं जूनियर असिस्टेंट कम केयरटेकर के 4 पदों पर भर्ती होनी है. इसके अलावा लाइब्रेरी अटेंडेंट के 4 पद और एमटीएस लैबोरेट्री अटेंडेंट साइकोलॉजी के 1 पद पर कॉलेज को नियुक्ति करनी है.
नियमों के अनुसार होगी भर्ती –
कमला नेहरू कॉलेज के इन पदों पर नियुक्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिक्रूटमेंट रूल्स के अनुसार ही की जाएगी. क्वालिफिकेशन से लेकर बाकी योग्यताओं तक जैसा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नियम बनाए हैं उसी के अनुसार भर्ती होगी.
चयन प्रक्रिया -
अगर इन भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पर नियुक्ति लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर की जाएगी. वे कैंडिडेट जो लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पास कर लेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज बुलाया जाएगा.
इन परीक्षाओं के विषय में विस्तृत जानकारी समय-समय पर कॉलेज की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के कॉलेज की वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि कोई भी ताजा अपडेट उनसे न छूटे.
यह भी पढ़ें:
UKPSC Recruitment 2021: यूकेपीएससी में JE के 776 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन