NEET Paper Leak: 'इस बार NEET एग्जाम का आया अजीबोगरी परिणाम, 67 बच्चों ...', कन्हैया कुमार का बड़ा हमला
NEET Paper Leak Case: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीट एग्जाम में 67 उम्मीदवारों का ऑल इंडिया रैंक वन पर आना अपने आप में अजीबोगरीब घटना है. यह कैसा परिणाम है, सरकार दे इसका जवाब.
Kanhaiya Kumar Reaction On NEET Paper Leak: दिल्ली कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीट पेपर लीक ( NEET Paper Leak) मामले का खुलासा होने के कहा, "कांग्रेस पार्टी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया है. यह एक गंभीर मसला है. इसी निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की देखने में होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में भर्ती विधान' की बात की. उस पर अमल करने की जरूरत है. पेपर लीक को लेकर सख्त कानून होना चाहिए. परीक्षाएं समय पर होनी चाहिए. सरकारी दफ्तरों में खाली पदों को समय पर भरा जाना चाहिए.
#WATCH | Delhi: Congress leader Kanhaiya Kumar says, "Congress party has raised the issue of paper leaks...In Congress Nyay Patra, we talked about 'Bharti Vidhan'...There should be a strict law to address paper leaks, exams should be conducted on time, vacancies should be filled… pic.twitter.com/mUBaFIvXJq
— ANI (@ANI) June 7, 2024
कन्हैया कुमार के अनुसार नीट पेपर लीक मामला आज का ज्वलंत मुद्दा यह है. नीट परीक्षा में धोखाधड़ी हुई है. कई जगहों पर पेपर लीक के आरोप सामने आए हैं. नीट एग्जाम के परिणाम बहुत अजीब आए हैं. 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल किया. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीट मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है."
नहीं हुई कोई गड़बड़ी - NTA
दरअसल, NEET UG 2024 पेपर लीक का सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. छात्रों के एक समूह ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दाखिल कर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने साफ किया है कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. दूसरी तरफ नीट एग्जाम पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी. याची ने शीर्ष अदालत की निगरानी में इसकी जांच कराने की मांग की है.
Delhi Election Result 2024: कमलजीत सहरावत के आगे नहीं चला महाबल मिश्रा का बल, जानें- हार की वजह