Kanhaiya Kumar News: कन्हैया कुमार पर हमले के दौरान AAP पार्षद छाया शर्मा से बदसलूकी, पुलिस को दी शिकायत, लगाए ये आरोप
Kanhaiya Kumar Attacked: नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार न्यू उस्मानपुर स्थित आप कार्यालय में एक बैठक में थे. बैठक की मेजबानी आप पार्षद छाया शर्मा कर रही थीं.
![Kanhaiya Kumar News: कन्हैया कुमार पर हमले के दौरान AAP पार्षद छाया शर्मा से बदसलूकी, पुलिस को दी शिकायत, लगाए ये आरोप Kanhaiya Kumar Attacked Accused daksh chaudhary misbehave with AAP Councillor Chhaya Sharma complaint to Delhi Police Kanhaiya Kumar News: कन्हैया कुमार पर हमले के दौरान AAP पार्षद छाया शर्मा से बदसलूकी, पुलिस को दी शिकायत, लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/8bb6c5972fd73f4b8ed62f7d004012c61716089289430367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanhaiya Kumar Latest News: लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर शुक्रवार को दो युवकों ने हमला कर दिया. इन युवकों ने दिल्ली में प्रचार कर रहे कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारे. हालांकि, वहां मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. यह घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में स्थित करतार नगर में हुई. अब इस मामले में आप पार्षद छाया शर्मा ने पुलिस में शिकायत दी है.
नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया है, "पता चला कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार न्यू उस्मानपुर स्थित आप कार्यालय में एक बैठक में थे. बैठक की मेजबानी आप पार्षद छाया शर्मा कर रही थीं. बैठक के बाद जब छाया शर्मा, कन्हैया कुमार को छोड़ने के लिए नीचे आईं तो कुछ लोग आए और उन्होंने कन्हैया कुमार को माला पहना दी. उन्हें माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने उन पर स्याही फेंक दी और उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की.
छाया शर्मा की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई जारी
डीसीपी जॉय टिर्की ने आगे बताया, "जब छाया शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी. छाया शर्मा की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आगे की जांच जारी है."
मनोज तिवारी से कन्हैया कुमार का मुकाबला
बता दें कि दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. यहां लोकसभा की सात सीटें हैं. बीजेपी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में गठबंधन है. आम आदमी पार्टी चार सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इन तीन सीटों में से एक सीट उत्तर पूर्वी दिल्ली की है, जहां से कन्हैया कुमार मैदान में हैं. कन्हैया कुमार का मुकाबला यहां बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से है.
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: 'मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने....', वीडियो सामने आने के बाद अब स्वाति मालीवाल ने लगाया बड़ा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)