Video: कन्हैया कुमार का BJP पर निशाना, 'कृष्ण जेल में पैदा हुए, चाहते तो...'
Kanhaiya Kumar News: कन्हैया कुमार ने स्पीच का वीडियो शेयर कर बीजेपी को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का जिक्र किया. कन्हैया को कांग्रेस ने मनोज तिवारी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है.
Kanhaiya Kumar Speech: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार चुनावी रंग में रंग चुके हैं. उन्होंने बुधवार (8 मई) को भगवान श्रीकृष्ण का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कन्हैया कुमार ने स्पीच का एडिटेड वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''मेरा नाम कन्हैया है और भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. आपने हमें जेल में डाला. आप इस देश के विपक्ष के मुंह पर ताला लगाना चाहते हैं.''
उन्होंने कहा, ''कृष्ण जेल में पैदा हुए, चाहते तो सत्ता की तानाशाही के सामने झुककर मामा कंस के दरबार में अपने लिए एक सीट पक्की कर लेते, लेकिन भगवान प्रभु श्रीकृष्ण ने कंस के दरबार में जाना स्वीकार नहीं किया. गोकुलवाशियों का गाय चराना स्वीकार किया.''
भगवान श्री कृष्ण का जन्म जेल में हुआ और मुझे जेल में डाला गया। मेरा नाम कन्हैया है, भगवान कृष्ण के आदर्शों पर चलते हुए तानाशाही से लड़ता रहूँगा। सही के साथ और ग़लत के खिलाफ खड़ा होकर मैं मरते दम तक उस धर्म की रक्षा करूँगा जो मुझे भगवान कृष्ण से मिला है। pic.twitter.com/waI8ghHeJx
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 8, 2024
वीडियो में कन्हैया कुमार ने श्रीकृष्ण और कंस की तस्वीर भी लगाई है. इसमें अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और मनीष सिसोदिया को जेल में दिखाया गया है.
कन्हैया कुमार ने 6 मई को नामांकन दाखालि किया. इससे पहले उन्होंने मौजपुर स्थित चुनाव कार्यालय में हवन-पूजन किया और सभी धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लिया.
अरदास है कहीं कीर्तन
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 6, 2024
कहीं रामधुन कहीं आवाहन
विधि भेद का है यह सब रचन
तेरा भक्त तुझको बुला रहा
तू ही राम है तू रहीम है
तू करीम कृष्ण खुदा हुआ
तू ही वाहे गुरु तू येशु मसीह
हर नाम में तू समा रहा
आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे… pic.twitter.com/qHpRDS8Ayi
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार का मुकाबला दो बार के सांसद और बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी से है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को वोटिंग होगी.
मायावती की पार्टी पर संजय सिंह का हमला, कहा- 'BSP बन गई BJP, हाथी के सूंड़ पर...'