Kanhaiya Kumar Speech: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार चुनावी रंग में रंग चुके हैं. उन्होंने बुधवार (8 मई) को भगवान श्रीकृष्ण का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कन्हैया कुमार ने स्पीच का एडिटेड वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''मेरा नाम कन्हैया है और भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. आपने हमें जेल में डाला. आप इस देश के विपक्ष के मुंह पर ताला लगाना चाहते हैं.''
उन्होंने कहा, ''कृष्ण जेल में पैदा हुए, चाहते तो सत्ता की तानाशाही के सामने झुककर मामा कंस के दरबार में अपने लिए एक सीट पक्की कर लेते, लेकिन भगवान प्रभु श्रीकृष्ण ने कंस के दरबार में जाना स्वीकार नहीं किया. गोकुलवाशियों का गाय चराना स्वीकार किया.''
वीडियो में कन्हैया कुमार ने श्रीकृष्ण और कंस की तस्वीर भी लगाई है. इसमें अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और मनीष सिसोदिया को जेल में दिखाया गया है.
कन्हैया कुमार ने 6 मई को नामांकन दाखालि किया. इससे पहले उन्होंने मौजपुर स्थित चुनाव कार्यालय में हवन-पूजन किया और सभी धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लिया.
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार का मुकाबला दो बार के सांसद और बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी से है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को वोटिंग होगी.
मायावती की पार्टी पर संजय सिंह का हमला, कहा- 'BSP बन गई BJP, हाथी के सूंड़ पर...'