Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों यानी कन्हैया कुमार, उदित राज और जेपी अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा, "ये पार्टी की ताकत बताता है."
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लवली ने आगे कहा, "कुछ लोग नाराज होंगे. एक बार चुनाव शुरू हो जाए, तो सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे. यदि कोई अनुशासनहीनता करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कांग्रेस पार्टी में सबसे ज्यादा टिकट लेने की होड़ है." उत्तर पूर्व दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा, "देश के संविधान को बचाना महत्वपूर्ण है न कि एमपी बनना."
ये हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस इस बार आम आदमी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में तीन कांग्रेस के कोटे में है. पार्टी के अपने कोटे मुताबिक उत्तर पूर्व दिल्ली से कन्हैया कुमार, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और चांदनी चौक से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कई सांसद रहे जय प्रकाश अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी की ओर से तीनों प्रत्याशी चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं.
पार्टी के प्रचार अभियान को गति देने मकसद से तीनों प्रत्याशियों की एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का सोमवार को आयोजन किया गया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली सहित तीनों प्रत्याशियों ने मीडिया के सामने अपना-अपना पक्ष रखा. दो दिन पहले उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय सीट के नेताओं की हुई एक बैठक में कन्हैया कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद मीटिंग बेनतीजा समाप्त हो गई थी.
Dhani Ram Mittal: सबसे बड़ा वाहन चोर धनी राम मित्तल का निधन, फर्जी तरीके से जज बन मचाया था तहलका