(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: 'मनोज भैया...कल आ जाइए', कन्हैया कुमार ने BJP सांसद को दी ये चुनौती
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की उत्तर-पूर्व सीट के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी को चैलेंज करते हुए कहा कि हमें जनता के असली मुद्दों पर उनके सामने ही चर्चा कर लेनी चाहिए.
Delhi News: दिल्ली के उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने अपने प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को डिबेट की चुनौती दी है. कन्हैया कुमार ने इसके लिए समय, तारीख और स्थान पर मुकर्रर कर दिया है. हालांकि अभी मनोज तिवारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया, ''मनोज भैया, आधिकारिक प्रचार के लगभग केवल 24 घंटे बचे हैं, कब तक लोगों को इधर-उधर भटकाइयेगा? आइये एक बार तो उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता के असली मुद्दों पर चर्चा उन्हीं के सामने कर ली जाए? कल आ जाइए गोकलपुरी वार्ड, 3 बजे, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास, मंगल बाज़ार रोड पर. और हां, थोड़ा समय से निकलिएगा, traffic बहुत ज़्यादा रहता है क्षेत्र में.''
मनोज भैया,
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 22, 2024
आधिकारिक प्रचार के लगभग केवल 24 घंटे बचे हैं, कब तक लोगों को इधर-उधर भटकाइयेगा? आइये एक बार तो उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता के असली मुद्दों पर चर्चा उन्हीं के सामने कर ली जाए?
कल आ जाइए गोकलपुरी वार्ड, 3 बजे, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास, मंगल बाज़ार रोड पर।
और हाँ,…
कन्हैया कुमार पर हुआ था हमला
बता दें कि पिछले दिनों कन्हैया कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया था. एक व्यक्ति माला पहनाने के बहाने उनके नजदीक आया और उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर जमकर बोला और कहा कि हमला करने वाले को मनोज तिवारी का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने यहां तक कहा कि उत्तर-पूर्व दिल्ली के लोग मनोज तिवारी को स्वीकार नहीं कर रहे इसलिए उन्होंने हमला करवाया.
मनोज तिवारी का दावा, चुनाव हार रहे कन्हैया कुमार
इसको लेकर मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि बीजेपी और मनोज तिवारी समर्थित लोगों ने मुझपर हमला किया. बीजेपी देश में तानाशाही थोपना चाहती है. कन्हैया ने कहा कि लोकतंत्र में विचारधाराओं की लड़ाई होनी चाहिए लेकिन विचार का जवाब हिंसा से नहीं दिया जाता. वहीं, मनोज तिवारी ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कन्हैया कुमार चुनाव हार रहे हैं इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल के मामले में निर्भया की मां बोलीं, 'अगर इतनी पावरफुल महिला...'