Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में कांग्रेस के लिए चुनौती? कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी का विरोध, जानें वजह
Kanhaiya Kumar News: कन्हैया कुमार ने पिछला लोकसभा चुनाव लेफ्ट के टिकट पर बिहार की बेगूसराय सीट से लड़ा था. इस बार कांग्रेस ने उन्हें मनोज तिवारी के खिलाफ टिकट दिया है.
दिल्ली में कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव ल़ड़ रही है और उम्मीदवारी के एलान के बाद से ही कांग्रेस के अंदर खटपट की चर्चा हो रही है. सोमवार (22 अप्रैल) ये अंदर की खटपट बाहर आ गई. दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तीनों उम्मीदवारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन कन्हैया कुमार को बाहरी उम्मीदवार बताकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
दिल्ली में कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को उम्मीदवार बनाया है सबसे ज्यादा विवाद कन्हैया कुमार को लेकर है जो जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं. 2019 में बिहार की बेगूसराय सीट से लेफ्ट के उम्मीदवार थे.
कन्हैया अब कांग्रेसी बन चुके हैं और पार्टी ने उनको दो बार से सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ उतारा है. लेकिन पार्टी कार्यकर्ता कन्हैया की उम्मीदवारी से गुस्से में है और आज वो बैनरों के संग प्रदेश दफ्तर के बाहर जमा हो गए.
ऐसे ही हालात नॉर्थ वेस्ट दिल्ली को लेकर भी हैं. जहां से उदित राज के खिलाफ भी लोग गुस्से में हैं. दिल्ली की एकमात्र सुरक्षित सीट से 2014 में उदित राज बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन 2019 में कांग्रेस में आए और हार गए. इस बार कांग्रेस ने फिर उन पर भरोसा किया.लेकिन कार्यकर्ताओं की नाखुशी उफान पर हैं
इस बीच दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने तीनों उम्मीदवारों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. लवली भी कार्यकर्ताओं के विरोध को पार्टी की ताकत बताकर पल्ला झाड़ते नजर आए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लवली ने कहा, "कुछ लोग नाराज होंगे. एक बार चुनाव शुरू हो जाए, तो सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे. यदि कोई अनुशासनहीनता करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कांग्रेस पार्टी में सबसे ज्यादा टिकट लेने की होड़ है."
WATCH | कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
— ABP News (@ABPNews) April 22, 2024
एलान-ए-जंग @akhileshanandd के साथhttps://t.co/smwhXURgtc | @jainendrakumar#Delhi #Congress #Protest #LokSabhaElection2024 #KanhaiyaKumar pic.twitter.com/Ftbm1dAXk6
2009 में दिल्ली की सभी सातों सीटें जीतनी वाली कांग्रेस पिछली दो बार से जीरो पर है. इस बार आप के साथ मिलकर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के हिस्से में तीन सीटें आई हैं.
CM अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, कोर्ट ने इन्सुलिन और डॉक्टर्स से नियमित VC की मांग पर दिया फैसला