'दम है कितना दमन में तेरे...', सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार का बीजेपी पर हमला
Lok Sabha Elections: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेने को बेताब है. हम सब साथ मिल कर तानाशाही को उखाड़ फेकेंगे.
!['दम है कितना दमन में तेरे...', सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार का बीजेपी पर हमला Kanhaiya Kumar Congress Candidate Meets CM Arvind Kejriwal Attack on BJP Amid Delhi Lok Sabha Elections 2024 ANN 'दम है कितना दमन में तेरे...', सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार का बीजेपी पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/2d13c3fec9e5f79199ffc19621fc8bbe1715523381222957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanhaiya Kumar Meets CM Arvind Kejriwal: दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चत करने के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने में लगी है. इस बीच नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने रविवार (12 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर तीखा हमला बोला.
सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देख लेंगे."
हम सब मिलकर तानाशाही को उखाड़ फेंकेंगे- कन्हैया कुमार
कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आगे लिखा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री और इंडिया गठबंधन के सहयोगी अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात कर उन्हें उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा की चुनावी गतिविधियों से अवगत करवाया और गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा की. दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेने को बेताब है. हम सब साथ मिल कर तानाशाही को उखाड़ फेंक एक न्याय वाली सरकार देश में स्थापित करने जा रहे हैं.''
संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव-कन्हैया कुमार
इससे पहले चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''इस बार का चुनाव किसी व्यक्ति या पार्टी का चुनाव नहीं है, ये चुनाव हमारे अस्तित्व का चुनाव है, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. इसे साथ मिलकर लड़ें''. इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं का लोन माफ करने की बात कही.
उन्होंने कहा, ''जब बड़े-बड़े धन्नासेठों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ माफ़ किया जा सकता है तो विद्यार्थियों का भी क़र्ज़ा माफ़ किया जाना चाहिये और मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनने पर हम यह करके दिखाएंगे.''
दिल्ली में 25 मई को वोटिंग
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं. राष्ट्रीय राजधानी की सभी लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें:
वोटिंग से पहले दिल्ली में सिख समुदाय ने निकाली 'सिख विद मोदी' बाइक रैली, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)