Delhi Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों को लेकर मतगणना अभी जारी है. बीजेपी को यहां सभी सातों सीटों पर बढ़त मिली है. इस बीच चुनाव परिणाम को देखते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपनी हार स्वीकार कर ली. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी को तीसरी बार सांसद चुने जाने को लेकर बधाई दी है. साथ ही उम्मीद जताई है कि वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.


उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मैं उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जनता, कांग्रेस पार्टी और हमारे चुनाव में अपना योगदान देने वाले समस्त कार्यकर्ताओं, साथियों और इंडिया समूह के सभी सहयोगी दलों का दिल से धन्यवाद अदा करता हूं.''






कन्हैया कुमार ने दी मनोज तिवारी को बधाई


उन्होंने आगे लिखा, ''इस भीषण गर्मी में चुनाव करवाना एक कठिन ज़िम्मेदारी थी. इस ज़िम्मेदारी के सफ़ल निर्वहन के लिए चुनाव आयोग, पुलिस, सुरक्षाकर्मी और नगरीय प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं. अंत में मेरे विपक्षी उम्मीदवार मनोज तिवारी जी को तीसरी बार सांसद चुने जाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. आशा करता हूँ कि वो जनता की आकांक्षाओं पर खड़े उतरेंगे.''


जनता के लिए आवाज उठाते रहेंगे- कन्हैया कुमार


कन्हैया कुमार ने अपनी हार मानते हुए कहा, ''इंडिया गठबंधन को उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता ने विपक्ष की भूमिका निभाने का आदेश दिया है. उनका हुक्म सर आंखों पर. हम इस क्षेत्र की जनता के लिए एक सक्रिय और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएँगे और उनकी मांगों और मुद्दों के लिए निरंतर आवाज़ उठाते रहेंगे.'' 


बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. इंडिया गठबंधन के समझौते के तहत आम आदमी पार्टी ने 4 जबकि कांग्रेस ने 3 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ा. वहीं, बीजेपी ने अकेले दम पर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. 


ये भी पढ़ें:


Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी, 'पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए'