Manoj Tiwari on Kanhaiya Kumar: बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का कहना है कि वह कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को अपनी चुनौती नहीं मानते. उत्तर-पूर्व दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाकर अपना अंतिम अध्याय लिख दिया है. मनोज तिवारी ने साथ ही कहा कि वह कभी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते हैं. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने उत्तर-पूर्व सीट पर अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर कहा, ''मैं चुनाव को कभी हल्के में नहीं लेता हूं. मैंने 84 दिन में करीब 780 नुक्कड़ सभा, मीटिंग्स की है. साथ ही साथ 88 लोकसभा सीटों पर भी प्रचार किया है. दिल्ली की बाकी छह सीट पर भी गया हूं.'' वहीं कन्हैया से मिल रही चुनौती पर मनोज तिवारी ने कहा, ''हमारे लिए कन्हैया कुमार चैलेंज नहीं है, कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने अपना अंतिम अध्याय लिख दिया है.'' मनोज तिवारी ने यह बात तब कही जब कन्हैया कुमार ने उन्हें डिबेट का चैलेंज दिया था. 






कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाने से लोग सहमे हुए हैं - मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने आगे कहा, ''कन्हैया कुमार को जैसे ही लोग सुनते हैं तो कहते हैं ये वही था जिसने छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद जश्न मनाया. यही है जो दुर्गा जी को नहीं बल्कि महिषासुर को मानता है तो ऐसे व्यक्ति के लिए क्षेत्र की जनता कभी भी कांग्रेस का बटन नहीं दबाएगी. 25 तारीख को देखिएगा कि कन्हैया कुमार का जो परिचय है. लोग उससे सहम गए हैं. आप और कांग्रेस ने अपना असली परिचय दिखा दिया है. लोग बड़ी संख्या में वोट करेंगे और नरेंद्र मोदी जी को पीएम बनाने के लिए वोट करेंगे.''


राहुल गांधी को लेकर जनता में नकारात्मक राय - मनोज तिवारी
वहीं, राहुल गांधी पर हमला करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ''राहुल गांधी जहां जाते हैं उनके पीछे दो एम्बुलेंस भी लगा देना चाहिए. मनोज झा के पीछे भी यही लगा देना चाहिए. क्योंकि जनता की इनके बारे में जो नकारात्मक राय है उससे मानसिक रूप से वे बीमार पड़ सकते हैं. इनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.''


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: कन्हैया कुमार के समर्थन में राहुल गांधी का केंद्र पर प्रहार, कहा- "BJP सत्ता में आई तो..."