कन्हैया कुमार पर हमले के बीच वायरल हो रहा उनका सिद्धू मूसेवाला के गाने पर वीडियो, जानें क्या कहा
Kanhaiya Kumar Attacked: कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार की हमले के बाद प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जितने कोशिशें करनी है कर लिजिए हमारी रगों में स्वतंत्रता सेनानियों का खून बहता है.
Kanhaiya Kumar Reaction after Attack: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान हमला कर दिया गया. जिसको लेकर एनएसयूआई के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया है कि बीजेपी अपनी हार के डर से एक किसान परिवार के बेटे पर गुंडों को भेजकर हमले करवा रही है. ये भूल गए कि ज़ब कन्हैया कुमार तुम्हारी पुलिस और तानाशाही से नहीं डरा तो फिर तुम्हारे गुंडो से कैसे डरने वाला है. हम डरेंगे नहीं, संविधान के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे.
वहीं एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कन्हैया कुमार हमले के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा रहे है कि गुंडे मत भेजिए साहब, हमने तो आपकी पुलिस देखी है आपकी जेल देखी है. आपको जितने कोशिश करनी है कर लिजिए हमारी रगों में स्वतंत्रता सेनानियों का खून बहता है हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता हैं. अंग्रेज से नहीं डरे तो अंग्रेजों के चापलूसों से भी नहीं डरेंगे.
बीजेपी अपनी हार के डर से एक किसान परिवार के बेटे पर गुंडों को भेजकर हमले करवा रही है। ये भूल गए कि ज़ब कन्हैया कुमार तुम्हारी पुलिस और तानाशाही से नहीं डरा तो फिर तुम्हारे गुंडो से कैसे डरने वाला है।
— NSUI (@nsui) May 17, 2024 [/tw]
हम डरेंगे नहीं, संविधान के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे...!!#KanhaiyaKumar pic.twitter.com/3gFtQH5Vix
माला पहनाने के बहाने कन्हैया कुमार पर हमला
बता दें कि शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर माला पहनाने के बहाने से हमला किया गया. इसके साथ ही उनपर स्याहीं भी फेंकी गई. हमला करने वाले आरोपी का नाम दक्ष चौधरी बताया जा रहा है जिसने अपने साथी के साथ मिलकर कन्हैया कुमार पर हमला किया.
कन्हैया कुमार पर हमला करते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहां मौजूद भीड़ ने दोनों आरोपियों की पिटाई कर दी. हमले के बाद आरोपी दक्ष ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि कन्हैया ने भारत के टुकड़ें होंगे हजार और अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है के नारे लगाए थे. हमने उसका बहुत बढ़िया इलाज कर दिया है.
इसी बीच कन्हैया कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिद्धू मूसेवाला के गाने पर जनता के बीच दिख रहे हैं.
AAP पार्षद ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि उनके साथ बदसलूकी की गई है. करतार नगर में जब वे पार्टी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे तो 7 से 8 लोगों ने कन्हैया कुमार पर माला पहनाने के बहाने से हमला किया, स्याही फेंकी और पिटाई भी की. इस दौरान 3 से 4 महिलाएं भी घायल हुई.
यह भी पढ़ें: कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला कौन है? वीडियो जारी कर कहा- 'हमने सबक सिखा दिया है'