Delhi CWC Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बार बैठक आज कुछ देर में शुरू होने वाली है. इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के इसमें शामिल होने की संभावना है. इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कन्हैया कुमार से पूछा कि वह लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में किसे देखना चाहते हैं?


कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने इस सवाल के जवाब में कहा, "इसका फैसला सीडब्लूसी की बैठक में लिया जाएगा."






जयराम रमेश ने कही थी ये बात


दरअसल, यह सवाल इसलिए अहम है कि आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है. इस बैठक में लोकसभा विपक्ष के नेता का भी चयन होने की संभावना है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि पार्टी के अंदर एक धड़े का मानना है कि राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी और विपक्ष के नेता का पद संभालना चाहिए.


पार्टी के नेता तय करेंगे आगे की रणनीति


शनिवार को सीडब्लूसी की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम पर मंथन होगा. साथ ही पार्टी नेता नई सरकार के रुख और उसकी रीति नीति को ध्यान में खुद की रणनीति भी तय करेंगे. दिल्ली के अशोक होटल में इस समय बैठक जारी है. इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता और विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के प्रदर्शन पर विचार करेंगे. साथ ही संगठन को और ज्यादा मजबूत करने के लिए जरूरी सुझाव देंगे.


कांग्रेस सांसदों की संख्या बढ़कर हुई 99


बता दें कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बल पर कांग्रेस देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने साल 2019 के चुनावों में अपनी सीटों की संख्या 52 से बढ़ाकर 99 कर ली है. इस बात की भी चर्चा है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुन लिया जाए.


नरेंद्र मोदी का गठबंधन नेता चुने जाने पर दिल्ली बीजेपी ने मनाया जश्न, जानें- क्या हुआ?