Kanhaiya Kumar News: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कन्हैया कुमार को दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों ने बताया कि उनके नाम पर अंतिम मुहर आज होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में लग सकती है.


उत्तर पूर्वी सीट से अगर कन्हैया को टिकट मिलता है तो उनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिवारी से होगा. मनोज तिवारी 2014 और 2019 के चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं.






2019 के लोकसभा चुनाव में लेफ्ट के टिकट पर कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि उन्हें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा.


कन्हैया कुमार सितंबर 2021 में लेफ्ट छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद से लगातार सार्वजनिक मंचों पर कांग्रेस का पक्ष रखते नजर आ रहे हैं.


आज ही कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा कि हम 140 करोड़ जनता को बधाई देते हैं कि आपकी न्याय कि आवाज है, उस न्याय की आवाज को कांग्रेस ने संकल्प के तौर पर लिया है. इसलिए कांग्रेस के घोषणापत्र को न्याय पत्र नाम दिया गया है.


सितंबर 2015 में कन्हैया जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष बने. तब वो अपने भाषणों को लेकर काफी चर्चा में आए.


दिल्ली की लोकसभा सीटें


दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. यहां पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस समझौते के तहत 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि उसने अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.


यह भी पढ़ें: 'AAP को एकजुट रखने के लिए...', सुनीता केजरीवाल को लेकर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान