Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगातार चुनावी रणनीति पर काम कर रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बेहतर को-ऑर्डिनेशन के लिए गुरुवार (2 मई) को दिल्ली के मंत्री गोपाल राय के आवास पर बैठक की गई. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने दावा किया कि दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेगी.


उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज नार्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बेहतर Coordination के लिए एक अहम बैठक आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री गोपाल राय जी के आवास पर संपन्न हुई''.


विरोधी ताक़तों को हराने के लिए हौसले बुलंद- कन्हैया
 
नार्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आगे कहा, ''कांग्रेस और आप के बीच बैठक में दोनों पार्टी के नेताओं, जुझारू विधायकों और पार्षदों की मौजूदगी रही. सभी साथियों के हौसले अपने-अपने क्षेत्र से लोकतंत्र विरोधी ताक़तों को हराने के लिए मिल रहे आपार समर्थन से बुलंदी पर हैं. 25 मई को दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेगी.






इससे पहले 1 मई को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. कन्हैया कुमार ने इसे आत्मीय और वैचारिक मुलाकात बताते हुए बीजेपी पर जनकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि देश में जिस तीरीके से तानाशाही का माहौल है, किसी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा रहा है. इस तानाशाही के खिलाफ हम पिछले कई साल से लड़ रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने ये भी कहा था कि हम संविधान और लोकतंत्र को बचाएंगे और तानाशाही को खत्म करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal Jail: 'कल जेल से बाहर आ जाएंगे CM अरविंद केजरीवाल', AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती का दावा