Kanjhawala Hit And Drag Case Latest News: इस बार नये साल पर दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala Case) ने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया था. एक बार फिर उस मामले की चर्चा होने लगी है. इस मामले को गंभीरता से न लेने से नाराज मृतक अंजलि (Anjali) का पूरा परिवार काफी आहत है. दिल्ली सरकार (Delhi government) से निराशा हाथ लगने के बाद अंजलि के परिवार (Anjali Family Protest) वालों ने विधानसभा (Delhi Assembly) के बाहर धरना देने का फैसला लिया है. परिवार के सदस्यों ने केजरीवाल सरकार पर एक भी वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है.


दरअसल, कंझावला केस विक्टिम अंजलि के परिवार से किए गए वादों में से कोई भी वादा अभी तक केजरीवाल सरकार ने पूरा नहीं किया. यही वजह है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली विधानसभा के सामने अंजलि के परिवार वाले अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे. अंजलि के परिवार वालों ने धरना देने का एलान उस समय किया है जब  आज यानी शुक्रवार से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 2023 शुरू होने जा रहा है. 


धरने पर बैठने के पीछे की ये है वजह


बता दें कि 20 वर्षीय अंजलि सिंह को 1 जनवरी 2023 की सुबह उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी. युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 13 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई. इस हादसे में युवती की मौत हो गई थी. यह मामला सामने आने के बाद देश और दुनिया में इसको लेकर बवाल मच गया. देश की राजधानी दिल्ली में लंबे अरसे तक बवाल मचा रहा. फिलहाल, यह मामला अदालत में विचाराधीन है. उस वक्त दिल्ली सरकार ने अंजलि परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया था. अब अंजलि के परिवार वालों का कहना है कि केजरीवाल सरकार एक भी वादा पूरा नहीं किया. सरकार के इस रुख से निराश होकर अंजलि के परिवार वालों विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने का निर्णय लिया.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, गरज के साथ हो सकती है बारिश, इन इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट