Delhi Kanjhawala Accident LIVE: सामने आई अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट: 40 गंभीर चोटें, सिर की हड्डियां टूटीं; सदमें और ज्यादा खून बहने से हुई मौत
Delhi Kanjhawala Accident Highlights: दिल्ली स्थित कंझावला इलाके में हुई घटना में पीड़िता की पोस्टमार्टम ने सभी को हिला कर रख दिया है. अंजलि को 40 गंभीर चोटें लगने का खुलासा हुआ है.
LIVE

Background
Delhi Kanjhawala Accident Highlights: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को आरोप लगाया था कि एक युवती को कार से घसीटे जाने की घटना के आरोपियों में शामिल मनोज मित्तल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ा है. AAP ने घटना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास पर धरना भी दिया.
AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के साथ एक वीडियो साझा किया और दावा किया कि सुल्तानपुरी थाने के बाहर लगे एक होर्डिंग पर मित्तल की तस्वीर है.
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में रविवार को स्कूटी सवार 20 वर्षीय एक युवती को एक कार ने टक्कर मार दी और वह करीब 12 किलोमीटर तक कार के नीचे घिसटती चली गई. पुलिस ने कहा कि मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच लोगों को इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच करे कि कहीं उसके साथ बलात्कार तो नहीं किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है क्योंकि दोषियों में से एक BJP का सदस्य है. डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) यह कहकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं कि कार में संगीत बहुत तेज था, इसलिए अपराधियों को पता नहीं चला कि कार में लड़की फंस गई है.’’
भारद्वाज ने कहा, ‘‘यह कैसे हो सकता है कि युवती का जब शव बरामद हुआ तो उस पर कपड़े नहीं थे? इसकी जांच की जानी चाहिए.’’
राजनिवास के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल AAP विधायक आतिशी ने कहा कि इस घटना ने दिल्ली पुलिस और उपराज्यपाल की पोल खोल दी है.
उन्होंने आरोप लगाया, 'घटना को लेकर उपराज्यपाल लापरवाही बरत रहे हैं. उनका एकमात्र ध्यान दिल्ली सरकार के काम में हस्तक्षेप करने पर है. दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कानून व्यवस्था में सुधार करना उपराज्यपाल का काम है, लेकिन वह केवल राजनीति करते हैं. अगर वी के सक्सेना दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.'
विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक सहित ‘AAP’ के लगभग 200 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस स्थित राजनिवास के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और घटना पर जवाब देने की मांग की.
उपराज्यपाल आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में अवरोधक तथा पानी की बौछार करने वाले वाहन तैनात किए गए हैं.
पाठक ने दावा किया, 'उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस BJP नेता को बचाने की कोशिश कर रही है. इतनी जघन्य घटना के बाद भी दिल्ली पुलिस ने आरोपियों पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है.'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की, वहीं सक्सेना ने कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है.
BJP की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख हरीश खुराना ने कहा कि पुलिस ने पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों.
की जानकारी दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा
अंजलि सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसकी खोपड़ी खुल गई थी. सिर के हड्डियां टूट गई थीं. पसलियां छाती के पीछे की ओर से निकल गई थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सदमे और ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि सिंह की मौत हुई है. इसी तरह की 40 गंभीर चोटों का अंजलि सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र है.
पीड़िता का अंतिम संस्कार पूरा हुआ
पुलिस बल मौजूदगी में कंझावला पीड़िता का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार पूरा होने पर परिवार श्मशान घाट से निकला.
श्मशान घाट पहुंचा पीड़िता का पार्थिव शरीर
कंझावला केस की मृतक पीड़िता का शव श्मशान घाट स्थल पर पहुंच गया है. पीड़िता के अंतिम संस्कार को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
पुलिस की मौजूदगी में होगा अंतिम संस्कार
दिल्ली के कंझावला इलाके में कार से घसीटकर जान देने वाली महिला का आज पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीड़िता का अंतिम संस्कार शिवपुरी मुक्ति धाम में होगा.
पीड़िता की अंतिम यात्रा में भीड़, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
कंझावला केस की पीड़िता की अंतिम यात्रा में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही. इस दौरान लोग आरोपियों की फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

