Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा को देखते हुए बदले गए बस और निजी वाहनों के रूट, जानें किन रास्तों से आ सकते हैं दिल्ली
Kanwar Yatra 2022 Route: बिजनौर मार्ग पर भीड़ बढ़ती है तो ऋषिकेश-हरिद्वार से जाने वाली सभी बसें भी सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से होते हुए ही दिल्ली जाएंगी.
Kanwar Yatra 2022 Route Diversion: सावन का महीना चल रहा है, इस समय कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली मार्ग पर चलने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें कल यानी बुधवार से नए रास्ते से दिल्ली जाएंगी. जबकि वर्तमान मेरठ-मुरादनगर मार्ग पर कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने की स्थिती में देहरादून से दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी बसें और निजी वाहन सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से वाया यमुनानगर-करनाल पानीपत होते हुए दिल्ली जाएंगे.
लिया जाएगा एस्ट्रा किराया
वहीं अगर बिजनौर मार्ग पर भीड़ बढ़ती है तो ऋषिकेश और हरिद्वार से जाने वाली सभी बसें भी सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से होते हुए ही दिल्ली जाएंगी. इस दौरान परिवहन निगम के मैनेजमेंट ने बढ़े किलोमीटर के हिसाब से यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूली का आदेश भी दे दिया है. सोमवार को रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से सभी डिपो के एजीएम को आदेश दिया गया कि कांवड़ यात्रा के समय पुलिस-प्रशासन के अनुसार तय मार्ग पर ही बस संचालन करवाया जाए. जहां मुख्य मार्ग के बजाय वैकल्पिक मार्ग पर भेजा जाए तो परिचालक को उसी अनुसार टिकट मशीन से अतिरिक्त किराया लेकर टिकट बनाने के आदेश दिए हैं.
New Delhi: पत्नी को लेकर अश्लील कमेंट करने पर जवान ने तीन साथियों को मारी गोली, बाद में किया सरेंडर
इन रास्तों से जाने के निर्देश
कांवड़ अवधि में ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में देहरादून और ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार आने-जाने वाली बसों का संचालन मोतीचूर से, जबकि कुमाऊं से आने-जानी बसों का संचालन गौरीशंकर (चंडीघाट) से किया जाएगा. वहीं हरिद्वार से दिल्ली और रुड़की आने-जाने वाली बसों का संचालन दक्षद्वीप से किया जाएगा. इन सभी जगहों पर अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं. जबकि, देहरादून-रुड़की-मेरठ-दिल्ली मार्ग पर मंगलवार रात से कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए बुधवार से बसों का संचालन सहारनपुर एक्सप्रेस-वे होकर यमुनानगर-करनाल-पानीपत मार्ग से करने के आदेश दिए गए हैं.
New Delhi: जल्द बढ़ेगा एम्स के प्राइवेट डीलक्स कमरों का किराया, मरीजों को अब देना होगा इतना किराया