Kanwar Yatra News: सावन मास 2023 को लेकर शिवालयों से लेकर प्रशासनिक कार्यालय तक तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. इस बार श्रद्धालु और कांवड़ियों के सुविधा को लेकर विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. वहीं यूपी रोडवेज की तरफ से कावड़ियों के लिए इस बार उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए बसों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं और कावड़ियों को नोएडा के मोरना डिपो से उत्तराखंड के लिए हर घंटे बस मिलेगी. इसके अलावा इस बार बस यात्री ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं. बता दें कि, अभी से ही यूपी रोडवेज द्वारा तैयारियों को शुरू कर दिया गया है, जिससे की सावन महीना शुरू होते ही श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके.


इस दिन से 24 घंटे चलेगी बस 


यूपी रोडवेज की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, सावन महीने की तैयारियों को लेकर विभाग अभी से ही जुट गया है. वहीं इसबार श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि, 7 जुलाई से नोएडा के मोरना डिपो से उत्तराखंड के लिए 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध होगी और यह पूरे सावन मास तक जारी रहेगी. लगभग सैकड़ों की संख्या में इस रूट पर बसों की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा. दरअसल, सावन में उत्तराखंड के हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचते हैं. साथ ही सावन महीने में बस यात्रा के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा यूपी रोडवेज की तरफ से नोएडा से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के लिए भी सावन में अतिरिक्त बसें चलाई जा सकती हैं.


इन राज्यों से हरिद्वार पहुंचते हैं श्रद्धालु 


उत्तराखंड के हरिद्वार में दर्शन के लिए राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.  ऐसे में यूपी रोडवेज द्वारा नोएडा से बस सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी. कंट्रोल रूम के माध्यम से बसों के संचालन से जुड़ी पूरी व्यवस्था को मॉनिटर किया जाएगा. इसके अलावा नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी बहुत जल्द कांवड़ियों के रूट और अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित गाइडलाइन जारी की जाएगी. इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि, सावन महीने में पिछले सालों की तुलना में कहीं अधिक शिवालयों पर श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भीड़ उमड़ेगी.


ये भी पढ़ेंः Delhi Ordinance Row: '1 कागज के पन्ने पर अध्यादेश लाकर केंद्र सरकार किसी भी राज्य की 'पॉवर' छीन सकती है'