Kanwar Yatra: दिल्ली सरकार की कांवड़ यात्रा पर खास तैयारी, लगेंगे 200 शिविर, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी
Kanwar Yatra 2024: दिल्ली में भी सोमवार से कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो रही है. दिल्ली सरकार ने कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है.
![Kanwar Yatra: दिल्ली सरकार की कांवड़ यात्रा पर खास तैयारी, लगेंगे 200 शिविर, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी Kanwar Yatra 2024 Delhi Government Preparations 200 Camps organized for Kanwar Yatri Delhi Traffic Police Advisory ANN Kanwar Yatra: दिल्ली सरकार की कांवड़ यात्रा पर खास तैयारी, लगेंगे 200 शिविर, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/139c77d05f460b42ab141329e7e65f1d1721582036044651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanwar Yatra 2024 News: सावन महीने के पहले दिन यानी सोमवार से ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारी में दिल्ली सरकार समेत कई कांवड़ सेवा समितियां पहले से ही लगी हुई हैं और कांवड़ियों के लिए शिविर बनाने का काम तेजी से करवा रही है.
बारिश के मद्देनजर कांवड़ सेवा समितियों के अलावा सरकार भी कांवड़ियों के लिए वाटर-प्रूफ पंडालों का निर्माण करवा रही है. वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी चाक-चौबंद किया जा रहा है.
मेडिकल-भंडारे की व्यवस्था
बात करें कांवड़ शिविरों की तो दिल्ली भर में जगह-जगह कांवड़ शिविर बनाये जा रहे हैं. इनमें शास्त्री पार्क स्थित श्री महादेव कांवड़ समिति द्वारा बनाया जा रहा वाटर-प्रूफ पंडाल भोले के भक्तों के लिए खास होने जा रहा है.
यहां मेडिकल और भंडारे की व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं को भगवान शिव के अलग-अलग स्वरूपों यानी चार धाम से लेकर अमरनाथ की शिवलिंग के प्रतिरूप के दर्शन का लाभ भी ले पाएंगे.
शास्त्री पार्क के अलावा दिल्ली के अन्य स्थानों पर भी लगाए जा रहे शिविरों में कांवड़ियों की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान भोले की भक्ति से सराबोर जागरण जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
दिल्ली लगेंगे 200 कांवड़ शिविर
कांवड़ शिविर समितियों के साथ साथ सरकार भी इसे लेकर पूरी तैयारी कर रही है. सरकारी अधिकारी शिविर के लिए पंडाल, भंडारे की व्यवस्था और स्वास्थ्य के लिए मेडिकल टीम का गठन करने में लगे हुए हैं.
सरकार की ओर से दिल्ली भर में कुल 200 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं. कांवड़ियों के चलने के लिए जीटी रोड पर एक लेन को रिजर्व रखा जाएगा. राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्वी, उत्तर- पूर्वी, शाहदरा और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के कांवड़ शिविरों पर विशेष ध्यान रखा जाता है.
उन्होंने बाताय कि इसकी वजह यह है कि यहां से होकर हरियाणा, राजस्थान से आने वाले कांवड़िये हरिद्वार जाते हैं. वर्तमान में गाजीपुर टोल के पास अक्षरधाम, सीमापुरी बॉर्डर, सीलमपुर, धर्मपुरा, अप्सरा बॉर्डर जीटी रोड पर कई जगहों पर शिविर लगाए जा रहे हैं.
पुलिस बलों और कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
कावड़ शिविरों में साफ सफाई की व्यवस्था और मेडिकल टीमों के गठन के लिए सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और स्वास्थ्य विभाग को खास निर्देश दिए हैं. इन शिविरों को एक-एक डिस्पेंसरी और अस्पताल के साथ लिंक भी किया जाएगा, जिससे आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए उन्हें वहां ले जाया जा सके.
सरकार की तरफ से कांवड़ियों के रहने, सोने और खाने की भी व्यवस्था शिविर में रहेगी. जबकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी की सहायता से कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सोमवार से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी व्यापक बंदोबस्त किया है. आगामी दो अगस्त तक जारी रहने वाले इस कांवड़ यात्रा में इस साल दिल्ली के रास्ते कांवड़ ले जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 20 लाख रहने की संभावना है.
जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों के सभी रूट को चिह्नित कर लिया है और लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन न करें. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कांवड़ शिविरों के आसपास जिनमें रानी झासी रोड पर बर्फ खाना चौक से दमकल केंद्र बुलवर्ड रोड, आजाद मार्केट चौक, गोकलपुरी पलाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी-प्वाइंट और मथुरा रोड शामिल हैं.
इन जगहों पर यातायात प्रभावित हो सकता है. इसके साथ ही एनएच-8, धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर से गाजीपुर और एनएच-24 पर भी दबाव रह सकता है.
इन रास्तों से गुजरेंगे कांवड़ यात्री
- अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर टी-प्वाइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, रिज रोड, धौला कुआ, एनएच-8 रजौकरी बॉर्डर से हरियाणा
- भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड, लोनी फ्लाईओवर, गोकलपुरी टी- प्वाइंट, सीलमपुर टी प्वाइंट, एनएच- 1 से आईएसबीटी ब्रिज
- भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड, बाहरी रिंग रोड, मुकरवा चौक, एनएच। होते हुए सिधु बॉर्डर या मधुबन चौक, पौरा गढ़ी होते हुए टिकरी बॉर्डर के रास्ते हरियाणा महाराजपुर बॉर्डर से रोड नंबर 56. गाजीपुर बॉर्डर, एनएच-24, रिंग रोड, मथुरा रोड होकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते हरियाणा
- कालिंदी कुज की तरफ से आने वाले मथुरा रोड से बदरपुर होते हुए हरियाणा जाएंगे
- कालिंदी कुज से मथुरा रोड, मोदी मिल, मां आनंद मई मार्ग होते हुए एमबी रोड जाएंगे
- न्यू रोहतक रोड से टिकरी बॉर्डर नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक)
यह भी पढ़ें: Delhi News: 'अगर नोटिस मिला तो...,' सोमनाथ भारती की याचिका पर बांसुरी स्वराज का पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)