Kanwar Yatra 2024: सावन आज से शुरू, इन वाहनों के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद, ध्यान से पढ़ लें गाइडलाइंस
Kanwar Yatra: ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक कांवड़ यात्रा के कारण भारी वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जाने आने पर रोक लगा दी गई है. पांच अगस्त तक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा.
Kanwar Yatra 2024 News: सावन महीने की शुरुआत के साथ आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो गया. कांवड़ यात्रा के दौरान राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के लाखों कांवड़िए राष्ट्रीय राजमार्ग 58 और 24 सहित अन्य मुख्य मार्गों का इस्तेमाल हरिद्वार जाने और आने के लिए करते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के बाद अब यूपी पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. एडवाइजरी का मकसद कांवड़ यात्रा को शांति पूर्ण संपन्न कराना है.
यूपी पुलिस की ओर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के कारण भारी वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जाने आने पर रोक लगा दी गई है. पांच अगस्त को रात आठ बजे तक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा. दरअसल, सावन इस साल 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होगा. इसका मतलब है कि सावन 29 दिनों तक मनाया जाएगा, जिस दौरान पांच सोमवार होंगे.
ट्रैफिक गाइडलाइंस का सभी का करना होगा पालन
- दिल्ली से तुलसी निकेतन, सीमापुरी और आनंद विहार होते हुए गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को चौधरी चरण सिंह मार्ग से यूपी गेट की ओर भेजा जाएगा और फिर उन्हें एनएच-9 के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा.
- हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद और लखनऊ जाने के लिए वाहन चालक यूपी गेट, एनएच-9, डासना चौराहे का उपयोग करेंगे. फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते आगे बढ़ेंगे.
- बागपत से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रॉनिका सिटी या सोनिया विहार से होकर भेजा जाएगा.
- हापुड़ और बुलंदशहर से गाजियाबाद शहर की ओर जाने वाले वाहनों को डासना रेलवे ओवरब्रिज से एनएच-9 की ओर के रास्ते भेजा जाएगा. लोनी बॉर्डर के साथ-साथ एनएच-9 पर संतोष मेडिकल कट से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा. गौड़ ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर 62, छिजारसी और कनावनी से एनएच-9 के रास्ते इंदिरापुरम में भारी वाहनों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी.
- गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन रोड, एनएच-34 (पूर्व में एनएच-58) और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रकों को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
- हापुड़ से भोजपुर होते हुए मोदीनगर की ओर आने वाले वाहनों के लिए भी मार्ग बदले जाएंगे. वसुंधरा फ्लाईओवर से मोहननगर की ओर आने वाले वाहनों को भी रोका जाएगा.
- यूपी पुलिस ने घोषणा की है कि तीर्थयात्रियों के समूहों को एनएच-9 या डीएमई के किनारे अपने शिविर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन शिविरों को केवल पुलिस की अनुमति से पारंपरिक मार्गों पर ही अनुमति दी जाएगी, मुख्य सड़कों पर नहीं.
- पुलिस ने अब तक कांवड़ शिविर बनाने के लिए 214 आवेदनों में से 116 को मंजूरी दी है.
- इस साल कांवड़ यात्रा में 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और यह 2 अगस्त को समाप्त होगी.
AAP Protest: दिल्ली में सैकड़ों पेड़ काटने पर AAP का LG के खिलाफ प्रदर्शन, लगाए ये आरोप