Kanwar Yatra 2024: सावन के पवित्र महीने की आज (सोमवार) से शुरुआत हो चुकी है. अलग-अलग राज्य सरकारें कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाएं कर रही हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने इस बार कांवड़ियों के लिए खास इंतजाम किए हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से इस बार कांवड़ियों के लिए कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें उन्हें मेडिकल समेत कई तरह की व्यवस्थाएं मुहय्या करवाईं जाएंगी.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली सरकार सावन महीने में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए अच्छे इंतजाम करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस साल अरविंद केजरीवाल की सरकार की तरफ से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 185 कैंप लगाए जा रहे हैं. इसमें से शाहदरा जिले में 38, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 29, सेंट्रल दिल्ली में 22 और पूर्वी दिल्ली में 19 कांवड़ शिविर समेत दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं.
आतिशी ने आगे बताया कि इन शिविरों में पानी और शौचालय का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही यह शिविर वाटरप्रूफ टेंट से बनाए गए हैं. वहीं इन शिविरों में मेडिकल सुविधा का भी इंतजाम किया गया है.
केजरीवाल सरकार में शिक्षा और जल मंत्री आतिशी ने बताया कि इसके अलावा इन कैंप में मेडिकल अरेंजमेंट्स भी किए गए हैं, क्योंकि कांवड़िय बहुत दूर से बिना चप्पल के आते हैं तो उन्हें कई प्रकार की बीमारी हो जाती हैं इसलिए किसी भी परेशानी से बचने के लिए मेडिकल अरेंजमेंट्स भी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Kanwar Yatra 2024: SC के फैसले पर संजय सिंह का BJP पर हमला, 'कभी हिटलर के जमाने में...'