Kanwar Yatra: कावड़ियों का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील
DMRC Advisory: दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सफर के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे मेट्रो यात्रा की अच्छी पहचान प्रभावित हो.
Delhi News: बीते दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कांवड़िये मेट्रो कोच में नाचते गाते देखे गए थे. अब इसको लेकर दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सभी से अपील की है कि दिल्ली मेट्रो के सभी अनुशासन और मर्यादा को हमें बनाए रखना होगा. ऐसे किसी भी कार्य को ना करें जिससे दूसरे बैठे यात्रियों को असुविधा हो. इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसकी चर्चा राजधानी के साथ-साथ पूरे देश में हुई है. दिल्ली मेट्रो लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि मेट्रो सफर के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे मेट्रो यात्रा की अच्छी पहचान प्रभावित हो और यात्रियों को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ जाए.
DMRC द्वारा एबीपी लाइव को जानकारी दी है कि मेट्रो सफर के दौरान लोग अनुशासन बनाए रखें. डीएमआरसी ने एडवाइजरी में बताया है कि हम अपने यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वो मेट्रो से यात्रा करते समय अनुशासन और मर्यादा को बनाए रखें. सभी यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके व्यवहार से साथी यात्रियों को कोई असुविधा न हो. ऐसी गतिविधियों का पता लगाने के लिए डीएमआरसी के उड़न दस्ते नियमित रूप से पूरे नेटवर्क में यात्रा करते हैं.
यात्री डीएमआरसी के नियमों का करें पालन
दिल्ली मेट्रो बीते कई महीनों से लगातार सुर्खियों में है. कई आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद अब मेट्रो से मारपीट और नोकझोंक के भी वीडियो सामने आने लगे हैं. इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए डीएमआरसी ने यह फैसला लिया है कि दिल्ली मेट्रो के कोच में सादे वर्दी में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा और लोगों से भी अपील की गई कि मेट्रो यात्री सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करें क्योंकि दिल्ली मेट्रो यात्रियों को एक बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए है.
Kanwar Yatra, Delhi Metro viral video, Kavadia danced, Delhi News, DMRC Advisory, Kavadia danced Video viral, Sawan 2023, kanwar yatra