Kapil Mishra News: 'सोशल मीडिया पर लड़ने वाला हर युवा योद्धा,' देश के खिलाफ जारी साजिशों पर कपिल मिश्रा का दावा
Kapil Mishra Delhi: पापुआ न्यूगिनी के पीएम जेम्स मारापे ने पीएम का पांव छूकर मां भारती के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया था, जो पूरे देश का सम्मान है.
![Kapil Mishra News: 'सोशल मीडिया पर लड़ने वाला हर युवा योद्धा,' देश के खिलाफ जारी साजिशों पर कपिल मिश्रा का दावा Kapil Mishra claims Every young fighting on social media a warrior for India against conspiracies Kapil Mishra News: 'सोशल मीडिया पर लड़ने वाला हर युवा योद्धा,' देश के खिलाफ जारी साजिशों पर कपिल मिश्रा का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/d20391321a3cfe67f3581db92521938d1687236867971645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसकी वजह से वो फिर चर्चा में हें. इस बार उन्होंने कहा कि भारत के विरोध में जारी झूठे प्रोपेगंडा और साजिशों के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ने वाला हर युवा एक योद्धा है. इससे आगे उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हमें गर्व है, हम पीएम नरेंद्र मोदी जैसे नेतृत्व के साथ हैं. उनके नेतृत्व का सम्मान आज पूरा विश्व कर रहा है.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा एक वीडियो में अपना मोबाइल हाथ में लेकर लोगों को दिखाते हुए नजर आते हैं. वह लोगों से पूछते हैं- 'ये क्या है- कार्यक्रम में शामिल लोग जवाब देते हैं. हथियार? हथियार किसके हाथ में होता है, जवाब मिलता है सेना के हाथ में. कपिल मिश्रा कहते हैं कि जिसके हाथ में हथियार होता है, वो क्या होता है, योद्धा. हम क्या हैं, योद्धा. किसके योद्धा हैं- 'बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के योद्धा'.
PM ने किया इतिहास बदलने वाला काम
अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी के योद्धा हैं तो गर्व से सिर उठाकर चलिए. आप दुनिया के सबसे शक्तिशाली, लोकप्रिय और निर्णायक क्षमता रखने वाले लीडर के साथ खड़े हैं. सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर आप वो योद्धा हैं, जो वो काम कर रहा है जो आज तक किसी ने नहीं किया. आज हम उस नेता के साथ खड़े हैं, जिसने देश के इतिहास को बदलने का काम किया है.
ऐसा कभी नहीं हुआ न...
कपिल मिश्रा ने लोगों से ये भी कहा कि आज जो भारत देख रहे हैं उसका छोटा सा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में देखने को मिला. लोगों से खचाखच भरे सिडनी के एक सभागार में वहां का पीएम एंथोनी अल्बनीज ने कहा था— नरेंद्र मोदी हमारे बॉस हैं. आप लोगों ने भी न्यूज या सोशल मीडिया पर ये नजारा देख होगा. अब आप ही बताएं, ऐसा कभी हुआ. नहीं हुआ न! उन्होंने कहा कि उसी दिन शाम को जब पीएम मोदी पापुआ न्यूगिनी में उतरते हैं, तो वहां का पीएम जेम्स मारापे उनका पांव छूते हैं. वह किसी व्यक्ति या पीएम नरेंद्र मोदी का पांव नहीं छूते, वो मां भारती के आगे श्रद्धा, समर्पण और आभार भाव के साथ भारतीय पीएम का पांव छूते हैं. यह पूरे देश का सम्मान है. यानी हम एक ऐसे नेतृत्व के पीछे खड़े हैं जो दुनिया का नेतृत्व करने में सशक्त और सक्षम है.
यह भी पढ़ें: CM Residence Controversy: सतर्कता निदेशालय के एक्शन से बढ़ी दिल्ली के सीएम की मुश्किलें, नोटिस जारी कर मांगा जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)