(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manish Sisodia News: 'जिस दिन सामने आएगा ये घोटाला उस दिन आंख मिलाने लायक नहीं बचेंगे सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम' कपिल मिश्रा का दावा
Manish Sisodia News Live: कपिल मिश्रा का कहना है कि शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया को उससे बर्बाद हुए परिवारों के माताओं और बहनों की हाय लगी है.
Kapil Mishra attack on Delhi Government: दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) के मसले पर देश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मसले पर एक बार फिर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) एक्टिव हो गए हैं. लगातार दूसरे दिन उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. ताजा हमले में उन्होंने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को चेताया है कि शराब घोटाला तो बस एक ट्रेलर भर है. असली घोटाला तो आना बाकी है. जिस दिन वो सामने आ गया, उस दिन सीएम और डिप्टी सीएम किसी से आंख मिलाने लायक नहीं बचेंगे.
दरअसल, मंगलवार की सुबह आठ बजकर 12 मिनट पर किए अपने ताजा ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कभी सीएम केजरीवाल के काफी करीबी रहे कपिल मिश्रा ने एक और घोटाले के संकेत दिए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, याद रखना दोस्तों, अभी तो मनीष सिसोदिया का केवल शराब घोटाला सामने आया है. जिस दिन शिक्षा के नाम पर कैसे छोटे-छोटे बच्चों के हिस्से का पैसा खाया ये सामने आएगा, उस दिन आंख मिलाने के लायक नहीं बचेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.
एक दिन पहले यानी 27 फरवरी को भी कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने ट्वीट कर मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की थी कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे भ्रष्ट मंत्रियों को तुरंत अपने कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाएं. उन्होंने तंजिया लहजे में कहा था कि जेल से सरकार चलाने का पाप बंद होना चाहिए. कुछ विभाग आप भी संभालिए, कब तक बिना काम का मुख्यमंत्री बनकर बैठे रहेंगे. आपके सात में से दो मंत्री जेल में हैं, एक बीमार और एक के पास कोई विभाग नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. आप सरकार को ठप्प करके बैठे हैं.
इससे पहले भी हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा ने आप पर हमला बोलते हुए कहा था कि शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को उससे बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है. मैं शुरू से कह रहा हूं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे. अब तक दो लोग जेल जा चुके हैं. अब अगला नंबर सीएम केजरीवाल का ही है.
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia News Live: 4 मार्च तक CCTV कवरेज में रहेंगे मनीष सिसोदिया, इन लोगों से रोजाना मिलने की छूट