Arvind Kejriwal पर कपिल मिश्रा का पलटवार, कहा- 'आज CM कह रहे ED नोटिस वापस ले, कल कहेंगे SC ऑर्डर वापस ले'
Kapil Mishra Reaction: कपिल मिश्रा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में 338 करोड़ की रिश्वत ली गई है. उन्हें ईडी (ED) के सामने पेश होकर इसका जवाब देना होगा.
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi excise Policy Case) में गुरुवार को ईडी (ED) के नोटिस पर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी है, वो अपना नोटिस वापस ले ले. उनके इस बयान पर दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज सीए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कह रहे कि ED नोटिस वापस ले ले, कल कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट अपना ऑर्डर वापस ले. सच यह है कि दिल्ली के सीएम ईडी के सवालों का सामना करने से बच रहे हैं.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में 338 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई है. उन्हें ईडी के सामने पेश होकर इसका जवाब देना होगा.
जांच से भागना अपराध का प्रतीक
दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब जांच से भाग रहे हैं. अगर केजरीवाल ईमानदार होते तो आज ED के एक-एक सवाल का जवाब देते. दिल्ली की सीएम का ईडी की जांच से से भागना उनके अपराध का प्रतीक है.
AAP नेताओं के झूठ का सच ईडी को बताएं
कपिल मिश्रा ने वीडियो में आगे कहते हैं कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं और जरा सा भी उनमें सच बचा है तो वो जांच का सामना करें, लेकिन वो जांच से भाग रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है घोटाला हुआ है. दुर्योधन के सारे भाई जेल जा चुके हैं. दिल्ली की जनता के साथ जो उन्होंने पाप किया है, उसकी सजा मिलेगी. आतिशी, मनीष सिसोदिया व अन्य नेताओं जो झूठ बोला है, उसका खुलासा करें. उनमें जरा सी भी सच्चाई बची है तो वो जांच का सामना करें.