Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल के दावे पर कपिल मिश्रा का सवाल, पूछा- आप कब थे इंकम टैक्स कमिश्नर?
Kapil Mishra reaction on Arvind Kejriwal: कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि अगर आपकी सरकार ईमानदार है तो सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में क्यों हैं?
Delhi News: छत्तीसगढ़ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर आपको वादा निभाने वाली सरकार चाहिए तो रायपुर में आम आदमी पार्टी की सरकार को चुनना होगा. साथ ही कहा था कि अगर मुझे पैसा ही कमाना होता तो मैं, राजनीति में नहीं आता. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने उनके झूछ का पर्दाफाश किया है. बीजेपी नेता ने पूछा है कि जरा आप ये बताएं कि इंकम टैक्स कमिश्नर कब थे?
कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम को निशाने पर लेते दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल जीवन में कभी इनकम टैक्स कमिश्नर नहीं थे. इंकम टैक्स में एक कर्मचारी थी. अब आप कह रहे कि मैं चाहता तो करोड़ों रुपए कमा लेता. क्या आप नौकरी करते तो पैसा कमाते? क्या इंकम टैक्स में आपको केवल भ्रष्ट लोग ही मिले. उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन से लेकर कल छतीसगढ़ की सभा तक उनके द्वारा झूठ बेचा जा रहा है. सच ये है कि केजरीवाल ईमानदारी से नौकरी करते तो आलीशान सीएम आवास नहीं बना पाते. हवाला माफिया और शराब माफिया से दोस्ती यारी कभी नहीं करते. उन्होंने कहा कि अगर इतने ही ईमानदार हैं तो सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में क्यों हैंत्र आपकी झूठ देश की जनता समझ चुकी है.
पैसा कमाने राजनीति में नहीं आया: अरविंद केजरीवाल
छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरिविंद केजरीवाल ने दावा किया था मैं इंकम टैक्स में कमिश्नर की नौकरी करता था. चाहता तो जितना पैसा कमाना चाहता, कमा लेता. पैसा कमाने तो राजनीति में नहीं आया. इसके अलावा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रायपुर में वहां के सीएम भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला था.
ईमानदार सरकार के लिए करें ये काम
दिल्ली के सीएम ने कहा कि साथ ही कहा था कि छत्तीसगढ़ की जनता को दिल्ली-पंजाब की तरह ईमानदार सरकार और सुविधाएं चाहिए तो रायपुर में आप की सरकार बनाना होगा. उन्होंने कहा था कि ऐसा हुआ तो हम दिल्ली का एजुकेशन मॉडल यहां पर लागू करेंगे. फ्री में सभी का इलाज होगा. महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करेंगे. कांग्रेस सरकार में जिन परेशानियों का सामना आप कर रहे हैं, उसका सामना नहीं करना पड़ेगा.