Sanjay Singh News: कपिल मिश्रा का संजय सिंह से सवाल, पूछा- विवेक त्यागी कैसे बन गया शराब माफिया का पार्टनर?
Delhi Liquor policy: ईडी ने 5 अक्टूबर को संजय सिंह (Sanjay Singh) को राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर बाद पेश किया. अदालत ने सुनवाई के बाद आप (AAP) नेता को 5 दिन के लिए रिमांड पर भेजा.
![Sanjay Singh News: कपिल मिश्रा का संजय सिंह से सवाल, पूछा- विवेक त्यागी कैसे बन गया शराब माफिया का पार्टनर? Kapil Mishra question to Sanjay Singh How Vivek Tyagi become partner of liquor mafia Dinesh Arora Sanjay Singh News: कपिल मिश्रा का संजय सिंह से सवाल, पूछा- विवेक त्यागी कैसे बन गया शराब माफिया का पार्टनर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/e6eb6826baefcbd9f480a2d490df03021696572256473645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh News) की गिरफ्तारी के बाद उनकी मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ने की संभावना ज्यादा है. ऐसा इसलिए कि उन्हें 5 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया. दूसरी तरफ शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने उनपर हमला बोल दिया है. बीजेपी नेता ने पूछा है कि आखिर संजय सिंह के साथ हमेशा रहने वाला विवेक त्यागी अचानक शराब माफिया का पार्टनर कैसे हो गया.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने अपने पोस्ट एक्स के जरिए संजय सिंह से एक सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि इस सवाल के जवाब में छिपा है संजय सिंह के भ्रष्टाचार का सच. उन्होंने संजय सिंह से पूछा है कि आखिर आपका असिस्टेंट विवेक त्यागी जो रात दिन साये की तरह आपसे चिपका रहता था कैसे शराब माफिया दिनेश अरोड़ा की कंपनी में पार्टनर बन गया? कैसे विवेक के पार्टनर बनने के बाद उसी कंपनी को दिल्ली में ठेके मिल गए? साफ है कि शराब के बिजनेस का असली पार्टनर विवेक नहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह खुद हैं.
ED के रिमांड का संजय के वकील ने किया विरोध
बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की थी. आठ घंटे से ज्यादा समय तक लगातार पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में अहम भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था. आप नेताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर विरोधियों की आवाज दबाने का आरोप लगाया था. आप विधायक दिलिप पांडेय ने कहा था कि दिल्ली सहित पूरे देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं.
5 दिन तक ED के कस्टडी में संजय सिंह
दूसरी तरफ ईडी ने गुरुवार को संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर बाद पेश किया था. जांच एजेंसियों की तरफ से पेश वकील ने अदालत से आप नेता को 10 दिनों की रिमांड पर देने की मांग की थी. इसका संजय सिंह के वकील ने विरोध किया था. संजय सिंह के वकील का कहना था कि ईडी ने आप नेता के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया है. न ही उन्हें रिमांड पर लेने का कोई कानूनी आधार बनता है. सुनवाई के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट के जज एमके नागपाल ने संजय सिंह को पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Festive season 2023: दिल्ली के कारोबारी सावधान! सैंपल फेल होने पर होगी कार्रवाई, जानें कितने साल की हो सकती है सजा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)