मंत्री कपिल मिश्रा को झटका, X पोस्ट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने डीसीपी से मांगा स्टेटस रिपोर्ट, अगली सुनवाई 8 अप्रैल को
Kapil Mishra News: दिल्ली में 2020 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने डीसीपी को उनके विवादित पोस्ट से जुड़ी पूरी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.

Delhi News: दिल्ली की सियासत में हलचल मचाने वाले 2020 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब कोर्ट का रुख और कड़ा होता दिख रहा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ गंभीर रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस को दो टूक आदेश दिया है कि ''उनके कथित विवादित ट्वीट् (एक्स पोस्ट) से जुड़ी पूरी रिपोर्ट पेश करें''.
कोर्ट ने साफ कहा कि डीसीपी नॉर्थ वेस्ट व्यक्तिगत रूप से 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) से कपिल मिश्रा द्वारा की गई पोस्ट्स की जानकारी हासिल करें और एक विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. अदालत ने दोहराया कि अब कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में अब अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी, जो अहम मानी जा रही है.
मंत्री कपिल मिश्रा ने कोर्ट से मांगी पेशी से राहत
मंत्री कपिल मिश्रा के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि 24 मार्च से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. मंत्री होने के नाते वह कई बैठकों में व्यस्त हैं और सरकारी कामकाज के चलते कोर्ट में हाजिर नहीं हो सके. कोर्ट ने उनकी पेशी से एक दिन की छूट मंजूर कर दी.
दिल्ली हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने पहले ही राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जारी समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. मगर हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश में कोई दखल देने से साफ इनकार कर दिया. यह फैसला कपिल मिश्रा के लिए एक बड़ा झटका माना गया था. अब देखना होगा कि 8 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में क्या नया मोड़ आता है. क्या पुलिस की रिपोर्ट कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ाएगी या फिर उन्हें राहत मिलेगी? अदालत में अगली सुनवाई के दौरान दिल्ली की राजनीति की एक और बड़ी कहानी लिखी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर से आंदोलन कर रहे किसानों को हटाए जाने पर क्या बोले AAP सांसद संजय सिंह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
