Delhi News: दिल्ली के बवाना इलाके दरियापुर गांव में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kajriwal) ने स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को याद कर भावुक हो गए. वहीं अब इसको लेकर बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है.
दरअसल, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, 'सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तिहाड़ में, केजरीवाल अपने शीशमहल में और आप वर्कर्स के सामने रोने का ड्रामा, बहुत घटिया एक्टिंग है केजरीवाल जी.. अगर केजरीवाल को सच में मनीष सिसोदिया की चिंता है तो CBI और ED के सामने ख़ुद आकर अपने अपराध स्वीकार कर लेने चाहिए. सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने तो सबकुछ केजरीवाल के इशारों पर ही किया है.'
सीएम ने क्या कहा?
सीएम केजरीवाल ने स्कूल के उद्घाटन के दौरान कहा कि, मनीष सिसोदिया ने इसकी शुरुआत की थी. उनका सपना था कि सभी बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले. इतने अच्छे आदमी को बीजेपी की सरकार ने जेल में डाला हुआ है. अगर वे अच्छे स्कूल न बना रहे होते, शिक्षा ठीक न कर रहे होते तो आज जेल में नहीं होते. हमें मनीष सिसोदिया के सपने पूरे करने हैं. वो बहुत जल्द तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे. वहीं अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर उनको जेल में क्यों डाला? देश में बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी और डाकू खुलेआम घम रहे हैं. उनको जेल में क्यों नहीं डालते.