Opposition Protest: कपिल मिश्रा ने INDIA पर बोला जोरदार हमला, कहा- 'काला रंग ही आज के विपक्ष की पहचान बन चुका है'
Delhi Politics: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि भारत यूपीए के काले दौर की राजनीति से बहुत आगे आ चुका है. अब उस दौर को वापस मुड़कर नहीं देखेगा.
Delhi News: केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति विरोधी दलों के सांसद द्वारा गुरुवार को काले कपड़ों में संसद भवन पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जब से नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने हैं, तब से अब तक विपक्ष नकारात्मक राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि विरोधी दलों के काले दौर की राजनीति से हमारा देश बहुत आगे निकल चुका है.
कपिल मिश्रा ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में लिखा है कि आज विपक्ष अपनी उपयुक्त यूनिफार्म में संसद में आया है. नकारात्मक सोच और नकारात्मक राजनीति का काला रंग ही आज के विपक्ष की पहचान बन चुका है. जबिक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन वाले काले दौर की राजनीति से भारत बहुत आगे आ चुका है. भारत अब उस दौर को वापस मुड़कर नहीं देखेगा, लेकिन हमारा विपक्ष अपनी सोच की वजह से आज भी उसी को गले लगाने के लिए तैयार है. कपिल मिश्रा से पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा था कि विरोधी दलों के नेता गठबंधन का नाम बदलकर अपनी पहचान नहीं छुपा सकते.
स्मृति का सवाल- आप राजस्थान, छत्तीसगढ़ पर कब करेंगे बात?
बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा के मसले पर विपक्ष के तेवर सख्त हैं. लगातार हंगामे की वजह से मानसून सत्र में अभी तक एक भी दिन सही से काम नहीं हो पाया है. विपक्षी पार्टियों के नेता पीएम मोदी से जवाब की मांग पर अड़े हैं. विपक्षी नेताओं का कहना है कि मणिपुर में जारी हिंसा पर पीएम मोदी को संसद के दोनों सदनों में आकर बयान देना होगा. वहीं सत्ता पक्ष के नेता भी विपक्ष पर हमलावर हैं. मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने एक दिन पहले विपक्षी दलों के नेताओं खासकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा था कि वह केवल मणिपुर पर ही सवाल क्यों पूछ रहा है. वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार पर चर्चा कब करेगा. उन्होंने विपक्ष से सवालिया लहजे में पूछा कि मुझे बताइए, राजस्थान पर आप कब चर्चा करेंगे, आप छत्तीसगढ़ पर कब बात करेंगे? आप बिहार की घटनाओं पर कब बात करेंगे, इसके अलावा, उन्होंने राहुल गांधी को को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि आप इस पर कब बात करेंगे कि कैसै राहुल गांधी ने मणिपुर को आग के हवाले कर दिया?
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: कुमार विश्वास ने 'कौआ' बनकर राघव चड्ढा को मारी चोंच? AAP विधायक बोले- 'राज्यसभा नहीं गया इसीलिए...'