Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) आये दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बुधवार को वह एक बार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, संसदीय दल की बैठक में पीएम ने विपक्ष के गठबंधन के नाम की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों से की है. इसके बाद से विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी हमलावर हो रहे हैं. वहीं अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम ने कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की है यह एक गहरी बात है.
दरअसल, कपिल मिश्रा ने इस मामले पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत तमाम विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, 'मोदी जी ने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन का उदाहरण दिया. ये केवल राजनीतिक टिप्पणी नहीं, ये एक गंभीर और गहरी बात है. संसाधनों की लूट, फूट डालो और राज करो तथा जिहादी आतंक के आगे आत्मसमर्पण ही विपक्षी गठबंधन का मूल आधार है.'
पीएम मोदी ने क्या कहा?
बता दें कि, पीएम मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) को देश का अब तक का सबसे दिशाहीन गठबंधन करार दिया और ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता. दरअसल, बैठक में पीएम ने संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्ष की आलोचना की और भरोसा जताया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत के बाद सत्तारूढ़ एनडीए को लगातार तीसरा कार्यकाल मिलना तय है.