Delhi News: देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'पावर' को लेकर सियासत जारी है. दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए 437 ऐसे सरकारी अधिकारियों की नौकरी पर तलवार लटका दी है जिन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) की अनुमति के बिना तैनात किया गया था, जो नियमों के विरुद्ध है. इस पर अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


दिल्ली एलजी का जताया आभार


गुरुवार सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा, '437 नए सरकारी पद बनाए गए और लाखों रुपये महीने की सैलरी पर केजरीवाल गैंग के लोगों को रखा गया. इन नियुक्तियों में आरक्षण को भी लागू नहीं किया गया और दलितों, पिछड़ो, आदिवासियों का हक छीना गया. केवल एकमात्र योग्यता थी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता होना. ये सभी गैर कानूनी पद समाप्त करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का आभार.'



सीएम केजरीवाल ने जताई नाराजगी


इससे कुछ देर पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह दिल्ली सरकार और उसकी सेवाओं का पूरी तरह से गला घोंट देगा. मुझे नहीं पता कि यह सब करके माननीय एलजी को क्या हासिल होगा? मुझे उम्मीद है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इसे तुरंत रद्द कर देगा.' एक अलग बयान में आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि जिन लोगों पर दिल्ली के एलजी असंवैधानिक तरह से कार्रवाई कर रहे हैं, वो सभी प्रोफेशनल लोग हैं. वे सभी आईआईएम अहमदाबाद, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, जेएनयू, एनएएलएसएआर, एनआईटी, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, कैंब्रिज से पढ़कर आए हैं और अलग-अलग विभागों में शानदार काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:- दिल्ली में कॉन्ट्रैक्ट किलर की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग के बाद गिरफ्तार