Kapil Sibal News: इंडिया गठबंधन पर कपिल सिब्बल को बड़ा बयान, कहा- 'अगर 2029 में सरकार...'
Kapil Sibal Latest News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की हार के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन को बैठकर यह तय करना होगा कि आगे कैसे जाना है.

Kapil Sibal On INDIA Alliance: कपिल सिब्बल ने 'इंडिया' गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन को यह तय करना होगा कि चुनाव कैसे लड़ना है. बीजेपी के साथ यह फायदा है कि वहां सिंगल कमांड है. 'इंडिया' गठबंधन को बैठकर यह तय करना होगा कि आगे कैसे जाना है. अगर इंडिया गठबंधन को 2029 में सरकार बनानी है तो सब कुछ तय करना होगा.
कपिल सिब्बल ने कहा, "देखिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा वहां फायदा हुआ. ऐसा ही तमिलनाडु में हुआ. तो ये बात सही है कि इनको एक साथ बैठकर तय करना होगा कि कैसे आगे चलना है. शरद पवार ने भी कहा था कि जो गठबंधन है वो नेशनल एलायंस है स्टेट एलायंस नहीं है, तो ये थोड़ा कन्फ्यूजन है, इनको तय करना होगा."
#WATCH | On #DelhiElectionResults, Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "Congress party always tries to work together and to move ahead with consent. This is true that there are problems at times. In the last election in Bihar, Congres were given seats but they could not win and RJD… pic.twitter.com/7g5LB2HjHq
— ANI (@ANI) February 11, 2025
कांग्रेस को लेकर क्या बोले सिब्बल?
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी हमेशा साथ मिलकर काम करने और सहमति से आगे बढ़ने की कोशिश करती है. यह सच है कि कई बार दिक्कतें आती हैं. बिहार में पिछले चुनाव में कांग्रेस को सीटें दी गईं, लेकिन वे जीत नहीं पाईं और आरजेडी ने कहा कि वे कांग्रेस की वजह से सत्ता में नहीं आ पाए."
वहीं राज्यसभा सांसद ने तारिक अनवर के सवाल पर कहा कि उन्होंने जो सवाल उठाया है वह सही है. शरद पवार कहते है की इंडिया एलायंस नेशनल एलायंस है. इंडिया एलांयस रहेगा. इस बार हम लोग चूक गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
