Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को लेकर बोले कपिल सिब्बल, कहा- 'सरकार न चले इसलिए नहीं दी जा रही...'
Delhi: मनीष सिसोदिया के बेल मामले को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि, एक आदमी पर चार्जशीट फाइल हो गई तो आप उसे अंदर ही रखोगे? इसलिए ऐसा हो रहा है ताकि सरकार ही चल न सके.
![Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को लेकर बोले कपिल सिब्बल, कहा- 'सरकार न चले इसलिए नहीं दी जा रही...' Kapil Sibal says Manish Sisodia Not getting bail even Supreme Court Said listen to him Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को लेकर बोले कपिल सिब्बल, कहा- 'सरकार न चले इसलिए नहीं दी जा रही...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/bbf4a9e74d1e218b5bfb56a4335e26021682846393083489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को बेल न मिलने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'हाल ही में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि जो हो रहा है, गलत हो रहा है. बेल न देने का क्या मतलब है? सुनवाई ही नहीं हो रही. आज ही सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर किया है कि कम से कम उसे सुनो तो सही.'
मनीष सिसोदिया के बेल मामले को लेकर कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि, एक आदमी पर चार्जशीट फाइल हो गई तो आप उसे अंदर ही रखोगे? इसलिए ऐसा हो रहा है ताकि सरकार ही चल न सके. आपने सरकार के दोनों प्रमुख मंत्रियों को अंदर रखा है और कोई इन्वेस्टिगेशन होना नहीं है. अब आप उन्हें और कितने दिन अंदर रख सकोगे?
आपको बता दें कि बीते शनिवार को मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने उनकी हिरासत को 8 मई तक के लिए बढ़ा दिया. ईडी के वकील ने कोर्ट में जानकारी देते इस दौरान बताया था कि सिसोदिया को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था और 10 मार्च को रिमांड पर लिया था. तब से वे जेल में ही हैं और उन्हें बेल नहीं मिल पाई है. न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाने पर सिसोदिया ने कहा कि 'मोदी जी जितनी साजिश कर लें, लेकिन केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के काम को रोक नहीं पाएंगे दिल्ली में.'
पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं इन सबके बीच कपिल सिब्बल ने कर्नाटक चुनाव पर दिए अपने बयान में कहा कि, 'मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो आप बोलेंगे की मैं कांग्रेसी हूं. लेकिन, कर्नाटक में बीजेपी नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ी हैं. लेकिन, मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हूं. इसके अलावा, चुनाव लड़ने के सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं कभी चुनाव नही लड़ूंगा और मुझे कोई पद का लालच नहीं है. पीएम मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि मोदी जी कभी महिलाओं के मन की बात भी सुन लें. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पहलवानों का समर्थन करते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘इंसाफ के सिपाही हम आपके साथ हैं.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)