Delhi News: नवरात्रा की पूजा के बाद बाजारों में एक बार फिर से रौनक दिखाई देने लगी है. मौका करवा चौथ का है, जिसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है. इसकी तैयारियों में जुटी महिलाएं जहां साड़ी और श्रृंगार के सामानों की खरीदारी के साथ मेहंदी लगाने वाले के पास और ब्यूटी पार्लरों में भी पहुंच रही हैं. नतीजन मेहंदी और पार्लर पैकेजों की एडवांस बुकिंग चल रही है. इस बार क्या खास है करवाचौथ को लेकर सजे बाजारों में और किस चीज की बहुत मांग है?
दुकानों में उमड़ी महिलाओं की भीड़
करवा चौथ 2023 की खरीदारी के लिए महिलाओं के साथ पुरुष भी काफी संख्या में बाजारों में पहुंच रहे हैं. जहां महिलाएं अपनी पसंदीदा साड़ी और श्रृंगार प्रसाधनों की खरीदारी के साथ मेहंदी लगाने वालों के पास और ब्यूटी पार्लरों में जा कर खुद को सजवा रही हैं, तो वहीं पुरुष भी अपनी पत्नियों को इस खास व्रत के दिन देने के लिए विशेष उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं.
कस्टमाइज कड़ों की खूब हो रही बिक्री
इस बार बाजारों में महिलाओं के लिए कई नए डिजाईन के कड़ें और चूड़े बिक रहे हैं. इनमें नाम और फोओ वाले कड़े को लेकर महिलाओं के काफी क्रेज देखा जा रहा है. एक प्रसिद्ध चूड़ी दुकानदार ने बताया कि करवाचौथ के लिए भारी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने पहुंच रही हैं. चूड़ी और कंगन की जबरदस्त सेल हो रही है. उन्होंने बताया कि इस बार बाजार में आये कई नए डिजाइन के कड़ें में कांच के कड़े खूब बिक रहे हैं. इससे पहले तक फाइबर या मैटेलिक कड़े ज्यादा बिकते थे और लोग कांच कम खरीदते थे. उन्होंने बताया कि कांच को सुहाग के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में इस बार कांच के अलग-अलग डिजाइन के कड़ों की अच्छी सेल हो रही है. वहीं, इस बार कस्टमाइज यानी फोटो प्रिंटेंड और नाम लिखे हुए कड़े भी काफी डिमांड में हैं. ये कड़े ज्यादातर नवविवाहित महिलाएं खरीद रही हैं. इसके अलावा, अगर किसी का 25वां करवाचौथ है, तो वे महिलाएं करवाचौथ की सिल्वर जुबली के लिए ऐसे कड़े खरीद रही हैं. इन कड़ों पर पति-पत्नी की फोटो लगी होती है. इसके अलावा, नाम वाले कड़ों की भी खूब मांग हो रही है.
हजार रुपये में बन रहे हैं फोटो प्रिंटेड कड़े
बात करें कीमतों की तो रजवाड़े फोटो प्रिंटेड कड़े 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में बन जाते हैं. वहीं, नाम वाले कड़े 600 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में बनते हैं. करवा चौथ पर राधा-कृष्ण के फोटो वाले कड़े की भी अच्छी डिमांड है. ऐसे फोटो वाले कड़े लोग गिफ्ट में भी खूब देते हैं. वहीं, मोती, कुंदन, रंग-बिरंगे नग वाले कड़े की भी अच्छी बिक्री देखने को मिल रही है.
पति-पत्नी का नाम लिखे चूड़ियों की काफी मांग
कड़ों के अलावा चूड़ियों की भी खूब मांग है, जिनमें सुहाग का प्रतीक माने जाने वाले लाल रंग की चूड़ियां सबसे ज्यादा बिक रही है. करवाचौथ के मौके पर लगभग 80 प्रतिशत महिलाएं लाल रंग की ही चूड़ियां खरीद रही हैं. इसके अलावा, मरून, पिंक, मिंट और हरे रंग की चूड़ियों भी अच्छी डिमांड है. बात करें कीमतों की तो प्लेन चूड़ी 50 रुपये में 2 दर्जन मिल जाती हैं. वहीं, फैंसी चूड़ियां 60 रुपये प्रति दर्जन से 600 रुपये तक में मिल रही हैं. इसके अलावा, पिछले कुछ वर्षों में कड़ों की तरह कस्टमाइज्ड चूड़ियों का क्रेज भी काफी बढ़ा है. जिनमें ज्यादातर पति-पत्नी का नाम लिखे चूड़ियों की काफी मांग हैं. इसके साथ ही लिपस्टिक, अलग-अलग डिजाइन के सिंदूर दान, प्लेट-चलनी के सेट भी खूब बिक रहे हैं.
ब्यूटी पैकेज के साथ मुफ्त मेहंदी का ऑफर
बात करें मेहंदी और ब्यूटी पैकेज की तो करवा चौथ के लिए ब्यूटी पार्लर और सैलून में इसके लिए पहले से ही जबरदस्त बुकिंग कराई गई है. एक सैलून ओनर ने बताया कि सैलून में मेहंदी और पैकेजों के लिए लगभग हफ्ते भर पहले से ही बुकिंग आनी शुरू हो गई थी. करवा चौथ को ध्यान में रखकर अलग-अलग रेट पर कई पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनकी कीमत 500 रुपये से लेकर 4 से 5 हजार रुपये तक हैं. इन ब्यूटी पैकेज में नेल आर्ट, फेशियल, ब्लीच, डीटैन, पैडिक्योर, मैनिक्योर, वैक्सिंग आदि चीजें शामिल हैं. वहीं, महिलाओं की मांग पर कस्टमाइज पैकेज भी उन्हें मुहैया करवाया जा रहा है. कई ब्यूटी पैकेजों के साथ मेहंदी का फ्री ऑफर भी दे रहे हैं. हालांकि, मेहंदी के रेट डिजाइन और एरिया के हिसाब से अलग-अलग हैं. कई महिलाएं अपनी पसंद की मेहंदी डिजाइन लाकर दिखाती हैं, फिर उसी के हिसाब से मेहंदी बनवाती है. ज्यादातर महिलाएं मेहंदी में नाम लिखवाना या राधा-कृष्ण बनवाना पसंद करती हैं.
ये है करवाचौथ की अहमियत
बता दें कि हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए करवाचौथ का व्रत खास मायने रखता है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना से इस व्रत को रखती हैं. महिलाएं इस व्रत को बहुत उत्साह और खुशी से रखती है. इसी उत्साह और तैयारियों की वजह से महिलाओं के चेहरे के साथ मार्केटों में भी एक बार फिर से रौनक दिख रही है.