Delhi: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक पर किया ऐसा ट्वीट, BJP बोली- 'गठबंधन टूटता दिख...'
Delhi Mohalla Clinic: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने निरीक्षण के बाद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में एक मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण किया जहां बहुत कम लोग मौजूद थे
![Delhi: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक पर किया ऐसा ट्वीट, BJP बोली- 'गठबंधन टूटता दिख...' Karnataka health minister Dinesh Gundu Rao visits mohalla clinic BJP taunted on india ann Delhi: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक पर किया ऐसा ट्वीट, BJP बोली- 'गठबंधन टूटता दिख...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/e7d999033f2190b5e647f23f563d72311690565738184651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव आज राजधानी दिल्ली के पंचशील स्थित मोहल्ला क्लीनिक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का सौरभ भारद्वाज और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया. इसके अलावा कांग्रेस नेता दिनेश गुंडुराव ने भी चिकित्सा क्षेत्र में दोनों राज्यों के बेहतर तालमेल की पहल की.
हालांकि इसके बाद उनके एक ट्वीट ने सियासी खेमे में हलचल मचा दी जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर तंज कसते हुए कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को आम आदमी पार्टी के दावों की पोल खोलने वाला बताया है.
'दिल्ली सरकार के दावों की पोल खुल गई'
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने निरीक्षण के बाद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में एक मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण किया जहां बहुत कम लोग मौजूद थे. कर्नाटक में हमारे क्लीनिक में मरीजों के लिए तत्काल परीक्षण करने के लिए प्रयोगशाला सहित अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. मुझे लगता है कि इसे ज्यादा प्रचारित किया गया है और मैं वहां से निराश वापस आया हूं.
इसके बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तंज कसते हुए कहा कि ये I.N.D.I.A तो बनने से पहले ही टूटता दिखाई पड़ रहा है. खैर सीएम केजरीवाल जिस मोहल्ला क्लीनिक को लेकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उस पर अति उत्साहित होकर ट्वीट करते हैं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने उन मोहल्ला क्लीनिक और सीएम केजरीवाल के दावों की पोल खोल कर रख दी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने किया गर्मजोशी से स्वागत
दिल्ली के पंचशील स्थित मोहल्ला क्लीनिक पर पहुंचे कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का सौरभ भारद्वाज ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि एक राज्य और दूसरे राज्यों के बीच में स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों की व्यवस्थाओं को लेकर बेहतर तालमेल होना चाहिए. हम भी कर्नाटक चिकित्सा केंद्र से जो कुछ भी सीखने योग्य होगा उन व्यवस्थाओं को अपनाने का प्रयास करेंगे . दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के बीच कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: Modi Surname Case: राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, अरविंद केजरीवाल बोले- 'यह भारतीय लोकतंत्र...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)